40 लाख की सायबर ठगी मामले में नागदा के तीन युवकों को ले गई हरियाणा पुलिस
कपड़ा व्यापारी के पुत्र सचिन ने एक डाॅक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैंक खाते में जमा कराई थी। उसमें से लगभग 9 लाख रु. सचिन के खाते में जमा करने के आरोप में वहां की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी। दो माह पूर्व ग्वालियर में ट्रस्ट के पदाधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 1 लाख 20 हजार रुपये खाते में जमा कराए थे।
Publish Date: Wed, 25 Jun 2025 11:15:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Jun 2025 11:17:04 PM (IST)
डिजिटल अरेस्ट।HighLights
- डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपये उसके खाते में जमा करवाए थे।
- ठगी गई राशि में से कुछ रुपये इन तीनों के बैंक खाते में भी आए थे।
- और इनके द्वारा पैसा निकालने की बात हरियाणा पुलिस ने बताई है।
नागदा जंक्शन। सायबर ठगी के मामले में हरियाणा पुलिस शहर के तीन युवकों को गिरफ्तार कर ले गई है। आरोप है कि डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपये खाते में जमा करवा लिए गए। पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
![naidunia_image]()
- देश में डिजिटल अरेस्ट कर किए जा रहे सायबर फ्राड के तार शहर से जुड़े हुए हैं। अभी तक शहर में तीसरा मामला 40 लाख रुपये के सायबर फ्राॅड का सामने आया है।
- दो दिन पूर्व हरियाणा के फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम एएसआई अमरसिंह के नेतृत्व में शहर आकर मनीष पुत्र दिलीप माली दयानंद कालोनी, नकुल पुत्र चांदमल दयानंद कालोनी व महिदपुर रोड क्षेत्र से अशोक पुत्र कैलाश को ले गई।
- आरोपितों ने हरियाणा के फरीदाबाद निवासी व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपये खाते में जमा करवाए थे।
- ठगी गई राशि में से कुछ रुपये इन तीनों के बैंक खाते में भी आए थे और इनके द्वारा पैसा निकालने की बात हरियाणा पुलिस ने बताई है।
- बता दें कि सबसे पहले कपड़ा व्यापारी के पुत्र सचिन ने एक डाॅक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैंक खाते में जमा कराई थी।
- उसमें से लगभग 9 लाख रु. सचिन के खाते में जमा करने के आरोप में वहां की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी।
- दो माह पूर्व ग्वालियर में ट्रस्ट के पदाधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 1 लाख 20 हजार रुपये खाते में जमा कराए थे। मामले में ग्वालियर पुलिस राहुल पुत्र किशोर व दो अन्य को भी पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।
40 लाख की डिजिटल अरेस्ट के मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लाए हैं। पूछताछ के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।
-अमरसिंह, एएसआई, क्राइम ब्रांच, हरियाणा