
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ताजपुर स्टेशन के समीप गुना पैसेंजर से कटने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पुलिस वाहन में रखने के लिए टीआइ प्रदीप राजपूत व पुलिसकर्मियों ने ताजपुर में पदस्थ ट्रैक मेंटेनर को शव को पुलिस वाहन में रखने के लिए दबाव बनाया। रेलकर्मी ने इंकार कर दिया तो कायथा टीआइ राजपूत व पुलिसकर्मी भडक गए और ट्रैक मेंटेनर को जमकर पीट दिया। मामले में डीआरएम विनित गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत की। घटना से आक्रोशित रेलवे मजदूर संघ ने टीआइ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रेलवे मजदूर संघ के शाखा सचिव अभिलाष नागर ने बताया कि उज्जैन के समीप ताजपुर स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर अज्ञात युवक की गुना पैसेंजर से कटने से मौत हो गई थी। जांच के लिए कायथा टीआइ प्रदीप राजपूत व टीम पहुंची थी। शव को उठाकर पुलिस वाहन में रखवाने के लिए टीआइ ने ताजपुर स्टेशन पर पदस्थ ट्रैक मेंटेनर पकंज डाबी पर दबाव बनाया। डाबी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से ही शव को हाथ लगाने की बात कही थी। जिस पर टीआइ राजपूत ने रेल कर्मचारी डाबी के साथ मारपीट की तथा उसे जबरन वाहन में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी डाबी ने रतलाम मंडल के डीआरएम विनित गुप्ता व अन्य अधिकारियों को दी है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना से रेलवे कर्मचारियों में खासा आक्रोश है। मजदूर संघ के शाखा सचिव का कहना है कि मामले में टीआइ राजपूत सहित मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया जाएगा, फिलहाल डीआरएम को मामले की जानकारी दी गई है।
वीडियो भी करवाया डिलीट
नागर के अनुसार रेलवे का नियम है कि किसी भी घटना या दुर्घटना का मोबाइल से वीडियो बनाया जाए। पकंज डाबी पुलिस कार्रवाई व पंचनामे का वीडियो बना रहा था। इससे पुलिसकर्मी भड़क गए और डाबी के साथ मारपीट करने के अलावा उसके मोबाइल वे वीडियो भी डिलीट करवा दिया। मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है।