Mahakal Annakshetra: महाकाल अन्नक्षेत्र में श्रावण के दौरान बुफे सिस्टम से कराएंगे भक्तों को भोजन
महाकाल मंदिर समिति को अनुमान है श्रावण माह के दौरान महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा होगा। इस कारण महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं को भोजन करवाने के लिए विशेष इंतजाम करने होंगे। इसे देखते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अन्नक्षेत्र प्रभारी को प्रथम तल पर भी भोजन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Publish Date: Thu, 27 Jun 2024 07:46:27 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Jun 2024 07:46:27 AM (IST)
महाकाल अन्नक्षेत्र के भूतल पर एक साथ 500 से 600 लोगों को बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था की जा रही है।HighLights
- अन्नक्षेत्र में भूतल पर बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था यथावत चलती रहेगी।
- बुफे सिस्टम लागू होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक साथ भोजन कर सकेंगे।
- महाकाल महालोक के सामने पाॅर्किंग में बनाया गया है नया अन्नक्षेत्र भवन।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। महाकाल महालोक के सामने स्थित मंदिर के नए अन्नक्षेत्र में श्रावण माह के दौरान बुफे सिस्टम से भोजन कराने की तैयारी की जा रही है।
देशभर से आने वाले श्रद्धालु इस व्यवस्था से एक साथ अधिक संख्या में भोजन कर सकेंगे। भूतल पर भक्तों को बैठाकर महाप्रसादी ग्रहण कराने की व्यवस्था भी यथावत चलती रहेगी।
महाकाल मंदिर समिति द्वारा महाकाल महालोक के सामने पाॅर्किंग में नया अन्नक्षेत्र भवन बनाया गया है। अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित इस अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन 1500 से 2500 भक्त निशुल्क महाप्रसादी ग्रहण करते हैं।
समिति हरसिद्धि धर्मशाला में ठहरने वाले यात्रियों को भी अन्नक्षेत्र में निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध कराती है। वर्तमान में विशाल अन्नक्षेत्र के भूतल पर एक साथ 500 से 600 लोगों को बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था की जा रही है।
श्रावण माह में प्रतिदिन 2 से 3 लाख भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर आ सकते हैं। इसे देखते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अन्नक्षेत्र प्रभारी को प्रथम तल पर भी भोजन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इसी तारतम्य में बीते दो दिन से उपलब्ध बैठक व्यवस्था के अनुसार प्रथम तल पर भक्तों को भोजन प्रसादी कराने की शुरुआत कर दी गई है।
योजना के अनुसार श्रावण में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने पर बुफे सिस्टम शुरू किया जाएगा। इस व्यवस्था से श्रद्धालु सेल्फ सर्विस के जरिए भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।
श्रावण के प्रत्येक सोमवार को फलाहार की व्यवस्था
महाकाल अन्नक्षेत्र में श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार पर भक्तों के लिए फलाहारी की व्यवस्था रहेगी। मंदिर समिति बीते कई साल से भक्तों की धार्मिक भावना का ध्यान रखते हुए श्रावण के प्रत्येक सोमवार पर फलाहारी खिचड़ी, साबूदाने की खीर, राजगीरे की पूरी व आलू की सब्जी, आलू की चिप्स आदि का इंतजाम करती है। दिनभर भक्तों को फलाहारी महाप्रसादी ग्रहण कराई जाती है।