
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन तथा गर्भगृह में अभिषेक कराने के नाम पर ठगी करने वाले बाबा के खिलाफ बुधवार को महाकाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। मंदिर समिति के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने बाबा पर धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
टीआइ मुनेंद्र गौतम ने बताया कि अनमोल शर्मा निवासी जयपुर ने मंदिर समिति को शिकायत की थी कि वह जयपुर के कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत है। कर्कराज मंदिर के पास रहने वाले कृष्ण गिरि महाराज ने उन्हें भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन तथा जलाभिषेक के लिए उज्जैन बुलाया था। 7 अगस्त को उज्जैन पहुंचने पर महाराज ने आश्रम में ठहरने के लिए दो हजार रुपये, भगवान के जलाभिषेक के लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपये तथा भस्म आरती के लिए प्रति व्यक्ति 1300 रुपये की मांग की थी।
शर्मा का कहना था कि उन्होंने तीन व्यक्ति के हिसाब से तीन हजार रुपये एडवांस महाराज को दिए और बाकी करीब सात हजार रुपये अगले दिन देने को कहा था। 8 अगस्त को महाराज कृष्ण गिरि हमें महाकाल मंदिर लेकर गए और वीआइपी व्यवस्था से भीतर ले जाकर दूर से भगवान महाकाल के दर्शन करा दिए और आश्रम आने पर शेष रुपये की मांग करने लगे। इस पर हमने कहा कि महाराजजी बात भस्म आरती तथा गर्भगृह में ले जाकर दर्शन कराने की हुई थी।
भीड़ अधिक है, रुक जाओ
महाराज ने कहा था कि भीड़ अधिक है, एक-दो दिन रुक जाओ, मैं कलेक्टर से कह कर दर्शन करा दूंगा। दर्शन नहीं होने पर शर्मा को महाराज की बातचीत से आभास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद मामले की लिखित शिकायत महाकाल मंदिर समिति को की थी। इस पर समिति ने आरोपित बाबा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए महाकाल थाने को आवेदन दिया था। बुधवार को पुलिस ने मंदिर समिति के कर्मचारी दिनेश शर्मा निवासी श्रीराम कालोनी की शिकायत पर आरोपित बाबा के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।