सुहागरात के दिन जेवर लेकर भागी लुटेरी दुल्हन, 1.40 लाख रुपये देकर दुल्हे ने की थी शादी
उज्जैन में एक युवक ने बिचौलिये को 1.40 लाख रुपये देकर शादी की, लेकिन विवाह के दूसरे दिन ही दुल्हन आभूषण लेकर भाग गई। युवती को राजस्थान की रहने वाली बताया गया था। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चलने पर युवक ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Publish Date: Tue, 09 Dec 2025 01:35:06 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Dec 2025 01:35:06 PM (IST)
उज्जैन में दुल्हन जेवरात लेकर भागी। (फाइल फोटो)HighLights
- शादी के लिए युवक ने 1.40 लाख रुपये दिए।
- राजस्थान की युवती से विवाह करवाया गया।
- विवाह के अगले दिन दुल्हन आभूषण लेकर भागी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। शादी के नाम पर 1.40 लाख रुपये लेकर एक युवती ने नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपलोदा खुर्द में रहने वाले युवक से शादी की थी। विवाह के दूसरे दिन ही युवती आभूषण लेकर भाग निकली। मामले में युवक ने पुलिस को शिकायत की है।
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम पिपलोदा खुर्द का विवाह नहीं हो रहा था। वह शादी के लिए युवती की तलाश कर रहा था। इस बीच वह नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू खान नामक युवक से मिला था। राजू ने राजस्थान के झालावाड़ के पाटन निवासी युवती से 1.40 लाख रुपये देकर शादी तय करवाई थी। युवती का नाम मानवी बताया गया था।
राजू ने 13 अक्टूबर को जितेंद्र के साथ मानवी की शादी करवाई गई थी। जितेंद्र व मानवी आनंद नगर में ठहरे थे। मगर रात को ही दुल्हन मानवी जेवरात लेकर गायब हो गई। काफी दिनों तक तलाश के बाद भी युवती का पता नहीं चला तो मामले में पुलिस को शिकायत की गई है।