उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन-फतेहाबाद के बीच गेज परिवर्तन के नौ माह बाद भी रेलवे अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि ट्रैक का लोकार्पण नहीं करवा पाए हैं। 11 फरवरी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) आरके शर्मा ने निरीक्षण किया था। जिसके बाद कुछ छोटे कामों को पूरा कर ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी थी। मगर नौ माह गुजरने के बाद भी उज्जैन के जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी इस ट्रैक का लोकार्पण नहीं करवा पाए हैं। जिसके कारण अब तक इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि उज्जैन-फतेहाबाद के बीच वर्ष 2014 से बंद है। इस रूट से उज्जैन और इंदौर के बीच रेल रूट की दूरी 18 किमी कम हो जाएगी। इससे 18 से अधिक गांवों के यात्रियों को फायदा होगा।
बता दें कि उज्जैन फतेहाबाद के बीच वर्ष 2014 में मीटर गेज ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। अब लगभग 22 किलोमीटर लंबे मार्ग का गेज परिवर्तन करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो गया है। रेलवे ने इस मार्ग पर तीन बड़े पुल व 26 छोटी पुलियाएं बनाई हैं। इसके अलावा दो स्टेशन भी बनाए हैं। इनमें चिंतामन स्टेशन के अलावा लेकोड़ा फ्लेग स्टेशन बनाया गया है। चिंतामन स्टेशन पर दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 600 मीटर अधिक लंबा प्लेटफार्म बनाया गया है, जहां 24 कोच की ट्रेन आसानी से खड़ी की जा सकेगी। स्टेशन की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की गई है।
दीपावली पहले लोकार्पण के थे आसार
उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने दशहरा से पूर्व दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उज्जैन-फतेहाबाद ट्रैक के लोकार्पण करने की मांग की थी। उस दौरान कहा गया था कि दीपावली के पहले ट्रैक का लोकार्पण कर दिया जाएगा। मगर अब तक लोकार्पण के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
इन गांवों को मिलेगी सुविधा
इस मार्ग का काम पूरा होने से अब जवासिया, हासामपुरा, बिंद्राज, खेड़ा, गोंदिया, लिंबा पिपल्या, लेकोड़ा, राणाबड़, कांकरिया, चिराखान, शिवपुरा खेड़ा, रालामंडल, बालरिया, तालोद, उमरिया, टंकारिया, धर्माट गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी।
दूरी होगी कम
फिलहाल उज्जैन से देवास होते हुए इंदौर जाना पड़ता है। यह मार्ग 81 किलोमीटर है। उज्जैन-फतेहाबाद होते हुए इंदौर की दूरी 63 किलोमीटर हो जाएगी। इससे उज्जैन इंदौर के बीच 18 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी।
उज्जैन-फतेहाबाद गेज परिवर्तन होने के बाद मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं। लोकार्पण नहीं होने से यात्री गाड़ियां नहीं चल रही। लोकार्पण होने के बाद इस ट्रैक पर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
- विनित गुप्ता, डीआरएम, रतलाम मंडल