
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। सोशल मीडिया पर अपराध और हथियारबाजी जैसी रील बनाने वाले युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। शहर के 50 से अधिक युवाओं को पुलिस ने पकड़ा। सभी को पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया। यहां सभी ने कान पकड़कर माफी मांगी। आगे से इस प्रकार की रील ना बनाने का वादा किया।
एएसपी नीतेश भार्गव ने सभी को समझाइश देकर कानूनी सीमाओं और समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में अवगत कराया। पुलिस का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा और जिम्मेदारी की भावना देना है।
शहर के कई युवा इन दिनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लोगों को धमकाने वाले डायलॉग व हथियारों के साथ रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। इससे देखकर नाबालिगों में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर रखकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है।
दीपावली की रात तेलीवाड़ा चौराहे पर संदीप राठौर की 7 युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा नीलगंगा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में भी एक युवक को तीन आरोपितों ने चाकू मार दिए थे।
यह भी पढ़ें- कफ सीरप मामले के बाद बढ़ी सतर्कता, दवा जांचने के लिए अब होगा एडवांस डिवाइस का इस्तेमाल, तुरंत बताएगी कमी
इंदौरगेट चौराहे पर भी बाइक टकराने को लेकर तीन युवकों ने दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। तीनों मामलों में जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपियों की उम्र काफी कम है। सभी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को धमकाने व हथियार के साथ रील पोस्ट की गई थी।