Ujjain News: दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
मंगलवार को दसवीं कक्षा के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय मां दवा कंपनी में काम पर गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 23 Nov 2023 12:40:51 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Nov 2023 12:40:51 AM (IST)
दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशीHighLights
- दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
- घटना के समय मां काम पर गई थी
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित डिवाइन सिटी में रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र की मां घर लौटी तो पुत्र फंदे से लटका मिला। इस पर वह बेसुध हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि डिवाइन सिटी निवासी 16 वर्षीय दसवीं का छात्र था।
काम पर गई थी मां
मां प्रीति यादव दवा कंपनी में काम करती हैं। मंगलवार को वह काम पर गई थी। देर शाम घर लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब पुत्र ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोग एकत्र हो गए थे। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो वह दुपट्टे के फंदे से फांसी पर लटका हुआ था। पुत्र को फंदे पर लटका देखकर मां बेसुध हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। मृतक किशोर इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम चलाता था। जिस पर उसके सैकड़ों फालोअर थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।