उज्जैन, बड़नगर। सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की 5-6 छात्राओं ने विद्यालय के गणित विषय के शिक्षक पर बेड टच के आरोप लगाए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पालकों में रोष दिखाई दिया। विद्यालय प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विभागीय समिति बनाकर जांच प्रारंभ कर दी है। जांच की शुरुआत में सभी छात्राओं के कथन लेने के साथ-साथ क्लास में लगे वीडियो कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी शिक्षक का नाम जितेंद्र पुत्र राधेश्याम वर्मा है, जो गणित पढ़ाते हैं। उस पर पूर्व में भी ऐसे आरोप लग चुके हैं।
बताया गया है कि पूर्व से ही शिक्षक जितेंद्र वर्मा इस प्रकार के कृत्य करता रहा है। ग्राम पलदूना के विद्यालय में भी पदस्थ रहने के दौरान यह शिक्षक इस प्रकार की हरकत की वजह से ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होते-होते बचा था।
उस वक्त स्टाफ द्वारा डायल 100 बुलाकर प्रशासन के साए में शिक्षक घर पहुंचा था। यह भी बताया गया है कि गत वर्ष भी उत्कृष्ट स्कूल में इस शिक्षक के खिलाफ इसी प्रकार की शिकायत मिली थी। तब माफी मांग कर वह बच गया था। एक पालक ने तो बाकायदा स्कूल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी आवेदन दिया है। पालकों ने उक्त शिक्षक पर प्रकरण दर्ज किए जाने सहित शासकीय सेवा से निलंबित करने की मांग की है।
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य कृष्णदास बैरागी ने बताया कि 11 जुलाई को छात्राओं की शिकायत मिली थी। इस पर विभागीय समिति बनाकर तीन दिन में साक्ष्य और प्रतिवेदन बनाकर पूरे मामले से जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम और थाना प्रभारी को अवगत कराया जाएगा। पूर्व में भी उक्त शिक्षक के विरुद्ध इस प्रकार की शिकायत मिली थी। इस संबंध में शिक्षक जितेंद्र वर्मा के मोबाइल पर संपर्क किया मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
मामला मेरे संज्ञान में आया है। उसकी रिपोर्ट बुलवाई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -आनंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, उज्जैन