Ujjain News: महाकाल सवारी में जेबकतरों का आतंक, 50 से ज्यादा मोबाइल और चेन चोरी… एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस
Ujjain News: 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार था और इस अवसर पर बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकली। 3 लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए, वहीं डेढ़ लाख से अधिक भक्त सवारी में शामिल हुए। पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था के दावे किए थे, जो खोखले साबित हुए।
Publish Date: Tue, 15 Jul 2025 09:05:56 AM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jul 2025 09:05:56 AM (IST)
उज्जैन पुलिस (फाइल फोटो)HighLights
- सावन के पहले सोमवार पर निकली थी सवारी
- 3 लाख भक्त पहुंचे थे महाकाल के दर्शन को
- महाकाल व खाराकुआं थाने में शिकायतें दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन, Ujjain Mahakal Sawari: सावन-भादो मास में सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के दौरान श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन, जेब से मोबाइल व पर्स चोरी होने की कई वारदातें हुई। 50 से ज्यादा लोगों ने महाकाल व खाराकुआं थाने में शिकायत की है।
एक भी मामले में पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु सोमवार को उज्जैन पहुंचे थे। भीड़ का फायदा चोरों ने जमकर उठाया। लाइन में लगे कई दर्शनार्थियों के मोबाइल व पर्स चोरी हुए हैं।
पुलिस ने आवेदन लेकर कर दिया रवाना
- श्री महाकालेश्वर की सवारी में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा की पालकी के दर्शन किए। इस दौरान चोरों ने 50 से ज्यादा लोगों के पर्स, मोबाइल चोरी होने की शिकायत की गई है।
- पांच लोगों ने उनके गले से सोने की चेन चोरी होने की शिकायत की है। सवारी के बाद लोग महाकाल व खाराकुआं थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने लोगों के आवेदन लेकर उन्हें रवाना कर दिया।
पुलिस के दावे धरे रह गए
सवारी के दौरान चेन स्नेचिंग, मोबाइल चोरी, पर्स चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने रविवार को विशेष जांच अभियान चलाया था। पुलिस ने शंकरपुर में पारी डेरा, छुमछुम बाबा डेरा, माल गोदाम मार्ग स्थित डेरा, नगर निगम परिसर तथा कार्तिक मेल मैदान में स्थित डेरों पर जांच के बाद 23 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। मगर इसके बाद भी चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पाया है।