Ujjain News: मतगणना के दौरान हुआ था विवाद, महिदपुर से कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज
Ujjain News: पुलिस ने विधायक दिनेश जैन बोस के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 07 Dec 2023 12:24:13 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Dec 2023 12:46:31 PM (IST)
उज्जैन जिले के महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन।HighLights
- पुर्नमतगणना का आवेदन छीनकर फाडऩे का प्रयास किया था।
- निर्वाचन अधिकारियों से भी कहासुनी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी।
- पुर्नमतगणना को लेकर काफी विवाद व झूमा-झटकी की स्थिति बनी थी।
Ujjain News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान इंजीनियरिंग कालेज में विवाद हो गया था। जिसको लेकर नानाखेड़ा पुलिस ने महिदपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
नवनिर्वाचित विधायक दिनेश जैन बोस पर आरोप है कि उन्होंने तीन दिसंबर को इंजीनियरिंग कालेज स्थित मतगणना केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान से पुर्नमतगणना का आवेदन छीनकर फाडऩे का प्रयास किया था।
उज्जैन में ड्यूटी पर तैनात निर्वाचन अधिकारियों से भी कहासुनी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी। नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार महिदपुर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार ने थाने पर आवेदन दिया था।
![naidunia_image]()
मतगणना के दिन इंजीनियरिंग कालेज मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी व उनके बीच पुर्नमतगणना को लेकर काफी विवाद व झूमा-झटकी की स्थिति बनी थी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया था। मंगलवार रात को पुलिस ने विधायक दिनेश जैन बोस के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।