Ujjain News : शांतिकुंज हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में बनेंगे प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा मंदिर
Ujjain News : 5 मई वैशाखी पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ में होगा भूमि पूजन। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 01 May 2023 09:11:37 PM (IST)Updated Date: Tue, 02 May 2023 08:19:29 AM (IST)

Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शांतिकुंज हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन के गायत्री शक्तिपीठ में प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा का निर्माण होगा। 5 मई को वैशाखी पूर्णिमा पर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा। करीब छह लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन मंदिरों का निर्माण जयपुर से मंगवाए गए विशेष मार्बल से किया जाएगा।
देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा मार्बल से निर्मित दो छोटे मंदिर हैं। इसमें गुरुदेव व गुरुमाता के भस्मावशेष रखे जाते हैं। संगमरमर की चरण पीठ पर पैरों के निशान उत्कीर्ण रहते हैं। हजारों पुरुष, महिलाएं और बच्चे अपने जीवन में सर्वांगीण शांति, समृद्धि और सफलता के लिए प्रार्थना करने आते हैं।
शांतिकुंज हरिद्वार में स्थित इन दोनों मंदिरों की तर्ज पर उज्जैन में भी निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान के जयपुर से संगमरमर मंगवाया गया है। बेहतरीन कारीगरी से तराशी गई छतरियां भी उज्जैन पहुंच चुकी हैं। पूर्णिमा पर भूमि पूजन के बाद आधार भाग के निर्माण का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही देव संस्कृति के दिग्विजय अभियान का तीव्र गति देने के लिए मई माह में संपूर्ण उज्जैन जिले में यज्ञ, संस्कार तथा ज्ञान याज्ञ की श्रृंखला चलाई जाएगी।
यह आयोजन विशेष
-10 से 14 मई तक आवासीय कन्या कौशल शिविर आयोजित होगा।
-14 से 18 मई तक आवासीय किशोर कौशल शिविर आयोजित किया जाएगा।
-18 से 30 मई तक गायत्री शक्तिपीठ पर गैर आवासीय छात्र संस्कार शिविर होगा।
-19 से 21 मई आवासीय यज्ञ कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर होगा।
-20 से 29 मई तक आंबेडकर भवन फ्रीगंज में वृहद पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा।
-22 मई को एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा सम्मेलन आयोजित होगा।
-29-30 मई को गायत्री जयंती, गंगा दशहरा, महाप्रयाण दिवस पर दो दिवसीय आयोजन होंगे।