
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुंबई से इंदौर जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। जीआरपी ने मर्ग कायम किया है। मृतक ट्रेनों में सफाई ठेकेदार का कर्मचारी था।
जीआरपी ने बताया कि 40 वर्षीय ललित कुमार जाटव निवासी गजफ्फरपुर नदिहा बुजुर्ग, ककवन, कानपुर (उत्तरप्रदेश) अवंतिका एक्सप्रेस में सफाई का काम करता था। मंगलवार सुबह करीब आठ बजकर 13 मिनट पर ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर पहुंची थी। ललित को साथी कर्मचारियों ने उठाया तो वह नहीं उठा था। इस पर जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी गई। साथी कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि ललित स्लीपर कोच में सफाई कर रहा था। उसने नागदा जंक्शन में चाय-नाश्ता किया और गेट पर खड़ा हो गया। टीसी ने उससे अंदर जाने को कहा तो ललित बोला- गर्मी लग रही है फिर वह अटेंडर की सीट पर लेट गया। सुबह उज्जैन स्टेशन पर सुपरवाइजर शैलेष मिश्रा ने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा तो रेलवे डाक्टर को बुलाया गया था। डाक्टर ने ललित को मृत घोषित कर दिया।
ललित को साथी कर्मचारियों ने उठाया तो वह नहीं उठा था। इस पर जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी गई। साथी कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि ललित स्लीपर कोच में सफाई कर रहा था। उसने नागदा जंक्शन में चाय-नाश्ता किया और गेट पर खड़ा हो गया। टीसी ने उससे अंदर जाने को कहा तो ललित बोला- गर्मी लग रही है फिर वह अटेंडर की सीट पर लेट गया। सुबह उज्जैन स्टेशन पर सुपरवाइजर शैलेष मिश्रा ने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा तो रेलवे डाक्टर को बुलाया गया था। डाक्टर ने ललित को मृत घोषित कर दिया।
एक घंटे प्लेटफार्म पर रखा शव
सूचना पर जीआरपी तथा आरपीएफ के जवान भी पहुंच गए थे। हालांकि करीब एक घंटे तक पंचनामा व अन्य कार्रवाई के दौरान शव प्लेटफार्म पर रखा रहा। पुलिसकर्मियों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नहीं भेजा। एक घंटे बाद हेड कांस्टेबल शव को लेकर जिला अस्पताल गया।