
उज्जैन। उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग पर गेज परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद सोमवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। शाम 7.15 बजे फतेहाबाद से सीमेंट से भरी मालगाड़ी चली और रात आठ बजे उज्जैन पहुंची। इसके बाद यहां से असम के अजारा स्टेशन के लिए रवाना हो गई। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।
रेल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा से सीमेंट से भरी मालगाड़ी असम के अजारा स्टेशन के लिए रवाना हुई। इसे नीमच, मंदसौर, रतलाम, बड़नगर होते हुए फतेहाबाद के रास्ते उज्जैन भेजा गया था। मालगाड़ी सवा सात बजे फतेहाबाद से चलकर रात को 7.57 बजे शिप्रा ब्रिज पर पहुंची थी। रात आठ बजे मालगाड़ी उज्जैन स्टेशन पहुंची। इस मालगाड़ी में 42 वैगन लगे हुए थे तथा 3606 टन वजन था। सोमवार सुबह से की गुड्स ट्रेन का रूट नहीं होने के कारण शाम को इस मालगाड़ी को चलाया गया।
15 दिन बाद चलेगी यात्री ट्रेन
बता दें कि 250 करोड़ रुपये की लागत से उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग का गेज परिवर्तन किया गया है। हाल में 11 फरवरी को इस मार्ग पर सीआरएस ने निरीक्षण किया था। खामियां मिलने के कारण ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई थी। अब भी इस मार्ग पर 15 दिन मालगाड़ी चलाई जाएगी। इसके बाद यात्री ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिलेगी।
अस्थायी अतिक्रमण करने वाले पांच को नोटिस
नागदा जं.। शहर के मुख्य मार्गों पर फैल रहे अस्थायी अतिक्रमण को लेकर नपा की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही से दुकानदारों व आम नागरिकों में आक्रोश है। पहले एक पान की दुकान का अतिक्रमण हटाया, सोमवार को बस स्टैंड पर पांच ठेले वालों को नोटिस दिए। जवाहर मार्ग जहां अतिक्रमण से यातायात प्रतिदिन बाधित हो रहा है, वहां नपा अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। जवाहर मार्ग जंगले के किनारे ठेले लगने के कारण रोड सकरी हो गई। इस मार्ग पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।
पूर्व नपा परिषद् के कार्यकाल में शहर के व्यवस्तम जवाहमार्ग, महात्मागांधी मार्ग व बद्रीविशाल मंदिर की गली को अस्थायी अतिक्रमण मुक्त कर दिया था। नपा में प्रशासक व्यवस्था होने के बाद अधिकारियों का ध्यान अस्थायी अतिक्रमण से हट गया। धीरे-धीरे फिर मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सामान बाहर रखा जा रहा है। महात्मा गांधी व जवाहर मार्ग पर भी धीरे-धीरे सड़क किनारे ठेले लगने लगे हैं। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। बद्रीविशाल मंदिर की सकरी गली में व्यापारियों ने तीन-तीन फीट की टेबल लगा ली है। दुकान के बाहर भी सामान बाहर तक टांगने से सात फीट की गली मात्र तीन फीट की रह गई। मुख्य नपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागड़े से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यदि कोई शिकायत करेगा तो अस्थायी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
इनका कहना
महात्मा गांधी मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत आई थी उसे नोटिस देकर हटवा दिया। जिसकी शिकायत आएगी उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा। सोमवार को बस स्टैंड पर पांच लोगो को नोटिस जारी किए हैं। समयावधि में नही हटाए तो उनका सामान जब्त किया जाएगा।
- भविष्य कुमार खोब्रागड़े, सीएमओ, नपा