नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। उज्जैन में 1 मार्च से होने वाले दो दिवसीय क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन की सफलता के लिए मंगलवार शाम मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम की ओर से महाकालेश्वर मंदिर में भगवान को सवा छह क्विंटल लड्डू का भोग लगाया गया। लड्डू लेकर निगम के क्षेत्रीय निदेशक राजेश राठौर पहुंचे थे।
राजेश राठौर ने बताया कि ये भोग प्रसाद सम्मेलन के प्रतिभागी सभी उद्यमियों, खरीदार-विक्रेताओं को प्रसाद स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही एक किट प्रदान की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश शासन की उद्योग फ्रेंडली नीतियों, भूमि बैंक, बटिक प्रिंट कला सामग्री होगी। सम्मेलन में 25 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को आवंटित 644.97 एकड़ भूमि पर लगने वाले खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्नीकल टेक्सटाइल आदि प्लांट का भूमि पूजन एवं लोकार्पण होगा।
सम्मेलन, शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज मैदान पर होगा। इसका शुभारंभ समारोह कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में होगा। यहीं 40 दिवसीय विक्रमोत्सव और व्यापार मेले का उद्घाटन भी होगा। विक्रमोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियां कालिदास अकादमी, त्रिवेणी कला संग्रहालय, विक्रम कीर्ति मंदिर, पालीटेक्निक कालेज मैदान और रामघाट पर होंगी। व्यापार मेला, दशहरा मैदान और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के समीप खुली भूमि पर लगेगा। इन सभी स्थलों का मंगलवार को संभागायुक्त, कलेक्टर ने निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री बड़े उद्यमियों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे और निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।