नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। बड़नगर में पत्नी ने घूंघट नहीं किया तो पति ने तीन साल के पुत्र को जमीन पर पटक दिया था। इससे पुत्र को गंभीर हालत में उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस पहले ही आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब उसके खिलाफ हत्या का केस चलेगा।
बड़नगर पुलिस ने बताया कि ग्राम उमरिया निवासी महिला ने 29 जून को शिकायत की थी कि वह अपने पति आजाद शाह के साथ बड़नगर आई थी। यहां बाजार से खरीदी करने के बाद पैदल ही अपने तीन साल के पुत्र तनवीर को लेकर ग्राम उमरिया जाने लगे थे।
उसी दौरान आजाद ने अपनी पत्नी की गोद में से पुत्र तनवीर को छीन लिया और अपनी गोद में रख लिया। बारिश के कारण महिला घूंघट नहीं कर पा रही थी। इस पर आजाद ने उससे अभद्रता की और कहा कि घूंघट नहीं किया तो वह पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक कर जान से मार देगा।
महिला ने घूंघट नहीं किया तो उसके पति आजाद शाह ने पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक दिया जिससे पुत्र के सिर, हाथ, पैर व शरीर में गंभीर चोट लगने पर उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।
पुलिस पूर्व में ही आजाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे सोमवार को जेल भेजने के आदेश जारी हो गए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपित पिता के खिलाफ अब हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। अब उसके खिलाफ हत्या का केस चलेगा।