बीमार था पीडब्ल्यूआई ... जबरन भेजा गया, काम पर जाते ही ट्रैक पर उल्टा लेट गया; ट्रेन से कटकर मौत
मामला मध्य प्रदेश के उमरिया का है। चश्मा उतारकर सामने रख दिया था। उनका मोबाइल भी वहीं पास में रखा हुआ था। यह सब लोगों ने घटना के बाद देखा सूचना रेलवे ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 09 Oct 2024 12:03:24 PM (IST)Updated Date: Wed, 09 Oct 2024 12:30:48 PM (IST)
ट्रैक पर ही पीडब्ल्यूआई का शव पड़ा हुआ था।HighLights
- पीडब्ल्यूआई रेल ट्रैक पर उल्टा हो कर लेट गया था।
- स्वजनों और सहकर्मियों ने मालगाड़ी को रुकवा दिया।
- नहीं गुजरने दी ट्रेन जहां पीडब्ल्यूआई का शव पड़ा था।
नईदुनिया, उमरिया (Umaria News)। कटनी-बिलासपुर रेल खंड के मुदरिया रेलवे स्टेशन में एक पीडब्ल्यूआई ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। मृतक पीडब्ल्यूआई का नाम आरएस मरावी बताया गया है। बताया गया है कि पीडब्ल्यूआई पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था और तनाव में था। हाल ही में उसे जबरन फिट कराया गया था और काम पर भेजा गया था। संभवत: इसी कारण वह तनाव में था और इसी वजह से उसने अपनी जान दी है।
ट्रैक पर उल्टा लेट गया
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने रेल पुलिस को बताया है कि पीडब्ल्यूआई रेल ट्रैक पर उल्टा हो कर लेट गया था और उन्होंने अपना चश्मा उतारकर सामने रख दिया था। उनका मोबाइल भी वहीं पास में रखा हुआ था। यह सब लोगों ने घटना के बाद देखा और इसकी जानकारी रेलवे पुलिस का दी। घटना की जानकारी जीआरपी शहडोल को देने के बावजूद काफी रात तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसकी वजह से पीडब्ल्यूआई का शव काफी देर तक रेल की पटरियों से नहीं उठाया जा सका।
रुकवा दी ट्रेन
रेल की पटरी पर पीडब्ल्यूआई का शव पड़ा होने की वजह से स्वजनों और सहकर्मियों ने मालगाड़ी को रुकवा दिया और उस ट्रैक पर से नहीं गुजरने दिया जहां पर पीडब्ल्यूआई का शव पड़ा हुआ था। बताया गया है कि 8:20 से मालगाड़ी को मुदारिया रेलवे स्टेशन में रोक दिया गया था।
ताकि कोई ट्रेन ट्रैक पर से ना गुजार सके
इस ट्रैक पर लाल लाइट भी दिखाई जा रही थी ताकि कोई ट्रेन ट्रैक पर से ना गुजार सके। इस संबंध में जब स्टेशन मास्टर से चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि पीडब्ल्यूआई की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।