रेलवे ट्रैक पर मिला CISF जवान का शव, भोपाल बटालियन में थे तैनात
गंजबासौदा में मंगलवार रात रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। डाउन ट्रैक पर ट्रेन से गिरने के कारण सीआईएसएफ के एक जवान की जान ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 26 Dec 2025 04:54:35 AM (IST)Updated Date: Fri, 26 Dec 2025 05:08:54 AM (IST)
MP के गंज बासौदा में ट्रेन से गिरने से सीआईएसएफ एएसआई की मौत। प्रतीकात्मक फोटोHighLights
- भोपाल बटालियन में पदस्थ थे मृतक जवान
- मोबाइल से हुई शव की पहचान
- पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
नईदुनिया प्रतिनिधि, गंज बासौदा: गंज बासौदा में रेलवे डाउन ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसे में हिमाचल प्रदेश निवासी सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है, जब खंभा नंबर 931/25 के पास भडेरू रेलवे फाटक के समीप डाउन ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई की।
शव को शव वाहन के माध्यम से शासकीय राजीव गांधी जनचिकित्सालय ले जाया गया। सिटी थाना प्रभारी संजय वेदिया के अनुसार मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान मनोज सरदाना के रूप में हुई। वह भोपाल बटालियन CISF में ASI पद पर पदस्थ था।