
विदिशा(नवदुनिया प्रतिनिधि)। सोराई रेलवे स्टेशन पर बने रैक पॉइंट का आज उदघाटन होने जा रहा है। आज दोपहर तीन रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल उदघाटन करेंगे। रेलवे के एडीआरएम गौरव सिंह ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि कार्यक्रम सोराई रेलवे स्टेशन पर होगा इसमें सांसद रमाकांत भार्गव और क्षेत्रीय विधायक शशांक भार्गव उपस्थित होंगे। कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
29 जनवरी को ही यहां नॉक इंटरलॉकिंग का काम पूरा हुआ था, चार दिन तक चले इस काम में रेलवे ट्रैक को अप और डाउन लाइन से जोड़ा गया था। सोराई पर बने इस रैक पॉइंट में मजदूरों के लिए रेस्ट रूम, सार्वजनिक शौचालय होगा जहां मजदूर ठहर सकेंगे, बैठकर भोजन कर सकेंगे। वर्तमान में विदिशा में ऐसा कोई स्थान नहीं था। इसके अलावा करीब 1200 टन की क्षमता का माल रखने शेड भी बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म की लंबाई 80 वैगन की मालगाड़ी के हिसाब से है।
15 साल से थी मांग
करीब 15 साल पहले शहर वासियों ने रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट को सोराई स्टेशन पर शिफ्ट करने की मांग की थी। ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय भंडारी का कहना है कि वर्तमान में रेलवे गोदाम के कारण शहर में ट्रकों की आवाजाही के कारण शहर में काफी परेशानी होती थी, हादसे भी होते थे। हमने ही संगठन के माध्यम से इसे सोराई शिफ्ट करने की मांग उठाई थी, जो अब पूरी हो सकी है। इससे शहर के अंदर ट्रकों की आवाजाही नहीं होगी, हादसों का डर भी नहीं रहेगा।
88 वैगन की गाड़ी तीन टुकड़ों में खाली होती थी
सोराइ रेलवे स्टेशन पर बने रैक पॉइंट पर 80 वैगन वाली मालगाड़ी पूरी खड़ी हो सकती है। जबकि विदिशा के रैक पॉइंट पर इतनी बड़ी मालगाड़ी को दो से तीन टुकड़ों में लगाकर खाली किया जाता था। इसमें समय अधिक लगता था, इसके अलावा विदिशा का ट्रैक आगे से बंद होने के कारण ट्रेन की शटिंग करने उसे मेन लाइन पर लेने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब इस समय की भी बचत होगी।