
गंजबासौदा(नवदुनिया न्यूज)। रेलवे स्टेशन के अंदर और परिसर सहित आसपास दिन और रात में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए कुछ महीने पहले ही स्टेशन परिसर और बाहर की ओर करीब 16 स्थानों पर रेलवे विभाग ने दर्जन भर से अधिक कैमरे लगवाए हैं। लेकिन जिस दिन से ये कैमरे लगे हुए हैं आज तक चालू नहीं हो पाए हैं। कैमरे चालू नहीं होने से पुलिस को स्टेशन परिसर और आस पास होने वाली आसामतिक गतिविधियों पर नजर रखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि एक दिन पहले एक महिला जो ट्रेन में चढ़ रही थी और एक अज्ञात युवती ने उस महिला के गले से डेढ़ तोले का सोने का मंगल सूत्र छीन लिया था। यहा घटना कैमरे बंद होने के कारण कैद नहीं हो पाई है। मालूम हो की रेलवे विभाग ने गंजबासौदा स्टेशन के मुसाफिर खाने, टिकट घर के सामने, प्लेटफार्म 1,2 और तीन पर अनेकों जगाहों पर करीब तीन महीने पहले सीसी टीव्ही कैमरे लगवाए हैं। इन कैमरों का कंट्रोल रूम आरपीएफ चौकी में बनाया गया है। जिससे की आरपीएफ पुलिस को स्टेशन परिसर और उसके बाहर होने वाली घटनाओं पर नजर रखने में आसानी हो। लेकिन अब तक ये सभी कैमरे चालू नहीं हो पाए है। कैमरे चालू नहीं होने से इन कैमरों का लाभ न तो पुलिस को मिल रहा है और न ही स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को।
केबिल में आ रही परेशानी
जानकारी के अनुसार जिस समय यहा कैमरे लगाए गए थे। उस समय जो केबिल लगाई गई थी उस केबिल में कुछ परेशानी आ गई है इस वजह से यहा कैमरे बंद है। बताया जाता है कि बुहत जल्द इस केबिल को सुधारने का काम किया जाएगा जिसके बाद स्टेशन पर लगे सभी कैमरे चालू हो जाऐंगे। उसके बाद स्टेशन परिसर और बाहर कि ओर होने वाली गतिविधयों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।
डीआरएम के दौरे के समय हुए थे चालू
बताया जाता है कि कुछ महीने पहले रेलवे के डीआरएम का दौरा गंजबासौदा स्टेशन पर हुआ था। उस समय स्टेशन पर लगे सभी कैमरों को चालू कर दिया गया था। लेकिन डीआरएम के दौरे के बाद से ही यहा कैमरे बंद पड़े हुए हैं। गंजबासौदा रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों लोग विदिशा, भोपाल तक अपडाउन करते हैं, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है।