
गंजबासौदा।(नवदुनिया न्यूज)। हर कोई व्यक्ति ट्रेन में सीट पर बैठकर यात्रा करना पसंद करता है। इसकेलिए ये रल यात्री अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। ऐस नजारा रोजना गंजबासौदा स्टेशन के प्लेटफार्म तीन और दो पर देखने को मिलता है। रेल यात्री रोजाना शाम के समय बीना से आने वाली और भोपाल से आनी वाली मेमो ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों के आने के समय करते हैं। हालांकि स्टेशन पर पूरे समय जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के जवान भी रहते हैं। लेकिन इन यात्रियों को पुलिस का डर भी नहीं लगता है। मालूम हो कि गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का आना जाना रहता है। इन ट्रेनों में सबसे अधिक लोग मेमो में सफर करते है। इस ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले सुबह और शाम के समय कई यात्री ट्रेन में बैठने के लिए सीट पाने के लिए ट्रेन के आने से पहले ही पटरी के किनारे खड़े हो जाते हैं। जिससे की जल्दी से ये लोग सीट पर बैठ जाए और आराम से अपना सफर तय कर सकेंगे। क्योकि जिस प्लेटफार्म पर ट्रेन लगती है उसके एक ओर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में सवार होते हैं और कई ट्रेन से नीचे उतरते हैं। इसलिए बड़ी संख्या ेमें लोग पहले से ही पटरी के किनारे खड़े हो जाते हैं। इन लोगों की इस तरह की लापरवाी से कभी कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि इन लोगों को चाहिए की ये लोग प्लेटफार्म से ही ट्रेन में चढ़े।
कई बार हादासा होने से बचा है
बता दें कि कईबार ऐसा होता है कि जब कई लोग पटरी के किनारे खड़े होते है और उसी समय कोई फास्ट ट्रेन स्टेशन से होकर गुजरती है। तब उस समय इन लोगों की जान का खतरा हमेशा बना रहता है। कईबार तो बड़ी ट्रेन के गुजरने के दौरान भी कई लोग इस तरह से पटरी के किनारे खड़े रहते है। और प्लेटफार्म पर खड़े यात्री इन लोगों को पटरी से दूर खड़ा होने को कहते हैं।
नगर में सुअरों का बड़ा आतंक, लोगों के आवासों के सामने फैला रहे गंदगी
गंजबासौदा।(नवदुनिया न्यूज)। शहर में आवारा रूप से घूमने वाले सुअरों का इतना आतंक बढ़ गया है कि अब तो वह लोगों के घरों और आंगन में प्रवेश कर गंदगी फेला रहे हैं। शहर का ऐसा एक भी वार्ड नहीं है जिस वार्ड में सुअरों के झुंड विचरण न करते हों सबसे ज्यादा इन सुअरों की भरमार स्टेशन मंडी, रेलवे मालगोदाम क्षेत्र, मछली बाजार, मोतिया झोरा का इलाका तथा वार्ड क्र. 3 और 4 कॉम्लेक्स ऐरिया में तो झुंड के झुंड प्रातः के समय से ही दिखाई देने लगते हैं। और यह सुअर बीच सड़कों पर अपना अडडा बनाकर इलाकों में गंदा वातावरण निर्मित कर देते हैं। यही हाल राजेन्द्र नगर, पचमा चौराहा इलाका तथा वार्ड क्र. 15 अंतर्गत आने वाले क्षेत्र तथा पचमा पहुंच मार्ग, पारासरी इलाके में तो यह भारी संख्या में दिखते नजर आते हैं। जबकि गली मोहल्लों में लोगों के साफ सुथरे घर के आवासों के सामने यह गंदगी फैला जाते हैं। और इनकी चीख पुकार इतनी तेज होती है कि मोहल्लों में रहने वाले छोटे छोटे बच्चे इनकी आहट सुनकर ही घबरा जाते हैं। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन शहर में आवारा रूप से विचरण कर गंदगी फैलाने वाले इन सुअरों की उचित व्यवस्था के प्रबंध किए जाने की मांग की है।