Vidisha News: भाजपा नेता की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जनता ने की पिटाई
Vidisha News: विदिशा में कार सवार भाजपा नेता ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भाजपा नेता की पिटाई कर दी।
By Rajendra Sharma
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Mon, 04 Mar 2024 12:16:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Mar 2024 12:16:38 PM (IST)
सड़क दुर्घटना के बाद भाजपा नेता की पिटाईHighLights
- भाजपा नेता की कार ने मारी टक्कर
- बाइक सवार घायल
- पुलिस ने दर्ज किया केस
Vidisha News नईदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। रविवार की दोपहर में बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी रोड पर एक भाजपा के नेता की कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे नाराज लोगों ने मौके पर ही उनकी पिटाई कर दी। नेता की पिटाई करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नशे में होने का आरोप
कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रायसेन जिले के ग्राम सांचेत निवासी अंकेश सेन की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटर साइकल को टक्कर मार दी जिससे अंकेश और उसकी भतीजी रूही घायल हो गई थी। घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई और भाजपा नेता के साथ मारपीट कर दी। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस उन्हें भीड़ से निकालकर ले गई। लोगों ने बताया कि भाजपा नेता नशे में था।
एक अन्य हादसे में मौत
इधर उदयगिरि रोड पर भी एक चार पहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है, जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से एक को गंभीर चोट आई है। घटना उदयगिरि हनुमान मंदिर के पास की है। चार पहिया वाहन एक पेड़ से जाकर टकरा गया। बताया जा रहा है कि वाहन तेज गति में चल रहा था। रविवार की ही दोपहर में करीब 12 बजे सांची निवासी 55 वर्षीय जमनाप्रसाद अहिरवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि स्वजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।