.webp)
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा: मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। प्रयागराज से मुंबई जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में अचानक आग लग गई। ट्रेन भोपाल की ओर जा रही थी, विदिशा से पांच किलोमीटर दूर सोराई स्टेशन पर कर्मचारी ने पहिए से धुंआ उठता देख विदिशा स्टेशन पर खबर की। विदिशा में प्लेटफार्म आने से पहले ही ट्रेन को रोका और कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग को बुझा दिया। ट्रेन 11 मिनिट तक रुकी रही, इसके बाद सुरक्षित भोपाल के लिए रवाना कर दिया।
विदिशा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सीबी दीक्षित ने बताया कि रेलवे के जरिए मेमो मिला कि सोराई स्टेशन गुजरी तुलसी एक्सप्रेस के एक पहिए में आग लगी हुई है। इसके बाद ट्रेन को विदिशा रेलवे स्टेशन पर रुकवा कर पहिए में लगी आग बुझाया गया। उन्होंने बताया कि तेज गर्मी के बीच ट्रेन के पहियों के ब्रेक शू चिपकने से यह स्थिति बनती है।
हालांकि यह एक सामान्य घटना है। समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन को प्लेटफार्म से पहले ही रोका गया था ताकि दोनों तरफ के पहिए आसानी से दिखाई दे सकें। स्टेशन से 8 से 10 कर्मचारी पहले से ही फायर सेफ्टी किट के साथ मौजूद थे। इंजन से दूसरे नंबर की बोगी में घटना हुई थी। ट्रेन करीब 11 मिनिट तक रुकी रही, इसके बाद भोपाल के लिए निकल गई।