Vidisha News: युवक ने कलेक्ट्रेट के पीछे ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में चार लोगों पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
युवक सांची का रहने था। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि मेरी गलती नहीं होने पर भी बाजार में मुझसे मारपीट की गई और थाने में भी पुलिस ने आरोपितों से दोस्ती निभाते हुए मुझसे ही माफी मंगवाई। मृतक ने जिन लोगों पर आरोप लगाया, उनमें से एक भाजपा नेता है।
Publish Date: Tue, 09 Jul 2024 09:51:39 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jul 2024 09:51:39 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र (इनसेट- मृतक बंटी लोधी)HighLights
- युवक ने आरोपितों से अपने उधार दिए रुपये वापस मांगे थे।
- इसी बात को लेकर आरोपितों ने बाजार में उससे की थी मारपीट।
- युवक ने सांची टीआई पर लगाया आरोपितों से मिलीभगत का आरोप।
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा/सांची। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कलेक्ट्रेट के पीछे रेल से कटकर जान दे दी। मृतक की शिनाख्त सांची (रायसेन) में रहने वाले 24 वर्षीय बंटी लोधी के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने चार लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी कोई गलती नहीं थी, इसके बाद भी बीच बाजार में मेरे साथ मारपीट की गई और जब वह थाने पहुंचा तो टीआई ने भी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मुझसे ही माफी मंगवाई। हालांकि सांची के टीआई मानसिंह चौधरी का कहना है सभी आरोप झूठे हैं। मैंने किसी तरह का दबाव नहीं बनाया। दोनों पक्षों ने थाने में बैठकर स्वयं राजीनामा किया था।
कोतवाली पुलिस के अनुसार रात में 10 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। रात में ही युवक का शव उठाकर जिला अस्पताल के मरचुरी रूम में रखवा दिया था और शिनाख्त होने पर स्वजनों को भी सूचना दे, दी गई थी। सुबह स्वजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है।
सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि मेरी गलती नहीं होने पर भी बाजार में मुझसे मारपीट की गई और थाने में भी पुलिस ने मंटू से दोस्ती निभाते हुए मुझसे ही माफी मंगवाई। इन्हीं बातों से दुखी होकर सुसाइड कर रहा हूं।
स्वजनों का कहना है कि उसे दो-तीन लोगों से कर्ज वापस लेना था। जब उसने रविवार को उन लोगों से कर्ज की रकम चुकाने की बात कही तो उसके साथ सार्वजनिक स्थल पर मारपीट की गई और जब थाने गया तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। सुसाइड नोट में मंटू कृपाल सिंह राजपूत, हर्ष राजपूत, अरविंद राजपूत द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इनमें से कृपाल सिंह राजपूत भाजपा मीडिया प्रभारी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।