विदिशा, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन से सतना जा रही एक गर्भवती महिला की डिलीवरी चलती ट्रेन में ही हो गई। महिला को विदिशा स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर सकुशल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब जच्चा और बच्चा दोनों डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
महिला के साथ उसका पति और दो साल की एक बेटी भी ट्रेन में ही थी। महिला नासिक से सतना कमायनी एक्सप्रेस ट्रेन से जा रही थी। महिला के पति कृष्ण मुरानी ने बताया कि वह नासिक में मिस्त्री का काम करते हैं।
गुरुवार को वे अपनी गर्भवती पत्नी रेशमा और बेटी के साथ कामायनी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में बैठकर सतना जा रहे थे। तभी आधी रात को इटारसी स्टेशन निकलने के बाद उनकी पत्नी को प्रसव का दर्द शुरू हो गया। भोपाल स्टेशन तक रेशमा को ज्यादा तेज दर्द हुआ आसपास के अन्य यात्रियों ने भी उनकी मदद करना शुरू कर दिया।
वहां मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से रेशमा का प्रसव हो गया। उसी बोगी में मौजूद एक अन्य यात्री ने आरपीएफ को सूचना दी लेकिन तब तक देर हो गई थी और ट्रेन भोपाल से भी निकल गई। इसके बाद विदिशा आरपीएफ को सूचना भेजी गई। यहां आरपीएफ ने एंबुलेंस को बुला लिया था।
सुबह जैसे ही ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकी आरपीएफ जवानों ने महिला और उसके परिवार को ट्रेन से विदिशा स्टेशन उतारा और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां महिला और उसके बच्चे की जांच पड़ताल कर उन्हें भर्ती कराया गया। डाक्टरों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं।