Board Exam 2023 । नए साल की शुरुआत के साथ ही छात्र-छात्राओं के सामने अब परीक्षा का डर सताने लगा है। सभी राज्यों के स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। सीबीएसई समेत कई राज्य सरकारों ने एग्जाम डेट जारी कर दी है। गौरतलब है कि ज्यादातर राज्यों में बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी।

इन राज्यों घोषित किया टाइम टेबल

- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPBSE)

- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE)

- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)

- पंजाब स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (PSEB)

- भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE)

- मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एजुकेशन (CGBSE)

- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE)

- तमिलनाडु बोर्ड

- केरल बोर्ड

- कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी)

बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले

इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक होगी। 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच होगी।

मप्र बोर्ड परीक्षा 2023

मप्र में कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक होगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च के बीच और कक्षा 12वीं की 1 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित करेगा।

महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2023

महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से होगी। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा 21 फरवरी से होगी, जबकि सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा 2 मार्च से होगी.

मेघालय बोर्ड परीक्षा

मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2023 से और कक्षा 12वीं की 1 मार्च, 2023 से आयोजित की जाएगी।

पंजाब बोर्ड परीक्षा 2023

पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 13 अप्रैल, 2023 के बीच होगी, 10वीं की परीक्षा 21 मार्च से 18 अप्रैल, 2023 तक होगी।

CISCE बोर्ड परीक्षा 2023

CISCE बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक चलेगी। 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 के बीच होगी।

Posted By: Sandeep Chourey

मैगजीन
मैगजीन
  • Font Size
  • Close