
BPSSC recruitment 2020: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर सीधी भर्तियां निकाली है। BPSSC द्वारा कुल 133 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा और शॉर्टहैंड/टाइपिंग टेस्ट आयोजित की जाएगी। बता दें कि बिहार के मूल निवासियों को सभी वर्गों में नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा जबकि अन्य राज्य के आवेदकों को अनारक्षित श्रेणी में आएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए 30 मार्च 2020 अंतिम तिथि है।
BPSSC recruitment 2020: पदों का विवरण
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा निकाली भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर (स्टेनो असिस्टेंट) के 133 पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। इसके लिए BPSSC ने सीटों का आरक्षण किया है। इनमें 55 पद अनारक्षित वर्ग के हैं, जबकि 20 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 30 पद अनुसूचित जाति, 2 पद अनुसूचित जनजाति, 13 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और 4 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।
BPSSC recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उपरोक्त सभी पदों पर भर्ती के लिए BPSSC ने उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की है। इसके लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त स्कूली बोर्ड से 12वीं पास होना या समकक्ष योग्यता होना जरुरी है। इसके साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) में डिप्लोमा होना चाहिए। शॉर्टहैंड और कम्प्यूटर टाइपिंग से संबंधित जरूरी योग्यता होना चाहिए। BPSSC ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक योग्यता का आकलन 1 जनवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है।अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगी और ये भी राज्य सरकार के नियमों के तहत ही मिलेगी। अन्य राज्यों के सभी वर्ग के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे।
BPSSC recruitment 2020: ये होगी चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा निकाली भर्ती के तहत उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा, शॉर्टहैंड/टाइपिंग टेस्ट और कम्प्यूटर नॉलेज की परीक्षाओं से गुजरना होगा। बता दें कि इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। बता दें कि लिखित परीक्षा में कुल 2 पेपर होंगे। इनमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। पहला पेपर सामान्य हिन्दी का होगा जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय मिलेगा। न्यूनतम पात्रता हासिल करने कि लिए अभ्यर्थियों को 30 अंक हासिल करना होंगे। वहीं 200 अंकों के दूसरे प्रश्न पत्र में 100 सवाल होंगे जिसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से जुड़े होंगे। दूसरा पेपर 2 घंटे का होगा और इसमें माइनस मार्किंग भी होगी हर गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटे जाएंगे।
BPSSC recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं। यहां लॉगिन कर स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करना होगी। यहां बाईं ओर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में पहले रजिस्टर और फिर मेक पेमेंट लिंक पर क्लिक करें। निर्देशानुसार जानकारी फीड करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। फिर एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। यहां आवेदन फॉर्म खुलेगा। मांगी गई सभी जानकारियां फीड करने के साथ ही यहां उम्मीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हिंदी व अंग्रेजी में सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगी। इसी दौरान दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करना होगी। इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी।उम्मीदवार स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ऑटो जेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले सकते हैं।