CBSE Compartment Result Declared 2022: 10वीं व 12वीं पूरक परिणाम घोषित, cbseresults.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
CBSE Compartment Result 2022 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर चेक सकते हैं। ...और पढ़ें
By Sandeep ChoureyEdited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 06 Sep 2022 11:01:15 AM (IST)Updated Date: Wed, 07 Sep 2022 03:11:52 PM (IST)

CBSE Compartment Result Declared 2022 । सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट के परिणाम घोषित हो गए हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर छात्र परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जानकारी दी है कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं के छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर चेक सकते हैं।
23 अगस्त को हुई थी परीक्षा
आपको बता दें सीबीएसई ने 23 अगस्त से कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आयोजित की थी। सीबीएसई कम्पार्टमेंट परिणाम 2022 की तारीख के लिए बोर्ड ने अभी तक किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन बीते रुझानों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि कक्षा 12 के लिए सीबीएसई कम्पार्टमेंट परिणाम 7 सितंबर तक जारी किया जा सकता है और कक्षा 10 के लिए सीबीएसई कम्पार्टमेंट परिणाम भी जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं।
सीबीएसई कम्पार्टमेंट परिणाम 2022 को ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- CBSE 10वीं या 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें
- आपका CBSE कंपार्टमेंट परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य से लिए प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
गौरतलब है कि CBSE ने 22 जुलाई, 2022 को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया और जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। इससे पहले सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर विश्वविद्यालयों से 12वीं की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी स्वीकार करने को कहा था।