रायपुर CGBSE 10th, 12th Result 2020 : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए। हर वर्ष की तरह इस बार भी 10वीं कक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। मुंगेली की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक हासिल करके सभी को चौंकाते हुए राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। आज स्कूल शित्रा मंत्री डॉ. प्रेमसिंह साय टेकाम ने परीक्षा परिणाम घोषित किए।
10 वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही राज्य के होनहार छात्रों की निगाह अब टॉपर सूची पर लगी हुई है। यदि बीते साल की बात करें तो वर्ष 2019 में 10वीं कक्षा में 3 लाख 88320 परीक्षार्थियों ने नियमित परीक्षा दी थी, जबकि 7666 परीक्षार्थी प्रायवेट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
पिछले साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 68.2% रहा था। जबकि इससे पिछले साल यानि वर्ष 2018 में उत्तीर्ण का ये प्रतिशत 68.04% रहा था। इस तरह 2018 की तुलना में पिछले साल के रिजल्ट में मामूली सा सुधार हुआ। पिछले साल CGBSE ने 10 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था।
CG Board 10th Result 2020 Toppers: रायगढ़ की निशा ने किया था टॉप
गौरतलब है कि पिछले साल यानि वर्ष 2019 के 10वीं की रिजल्ट की बात करें तो रायगढ़ की निशा पटेल ने 600 में से 596 अंक यानि 99.33% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया किया था। भाटापारा के योगेश साहू दूसरे और महासमुंद के तिलक झा तीसरे स्थान पर रहे थे। पिछले साल की टॉपर्स लिस्ट देखें तो वह इस प्रकार रही थी -
छात्र - स्थान - अंक
निशा पटेल - रायगढ़ - 596/600
योगेश साहू - भाटापारा - 588/600
तिलक झा - महासमुंद - 587/600
हेमा साहू - कोरबा - 587/600
रानी भगत - रायगढ़ - 586/600
युगल किशोर नायर - रायगढ़ - 585/600
नितेश कुमार यादव - जशपुर - 585/600
सृष्टि गौर - जांजगीर चापा - 584/600
साक्षी मिश्रा - दुर्ग - 583/600
राज सिंह - रायगढ़ - 583/600
हितांशी जैन - बालोद - 582/600
टंकेश्वर निर्मलकर - कवर्धा - 582/600
CGBSE 10th 12th Result 2020: ऐसे चेक करें
- CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'CGBSE Class 10th Result 2020' पर लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग-इन करने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करें।
- कक्षा 10 के लिए अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।