ICSE Board Exam 2020: CISCE बोर्ड ने 10वीं-12वीं के लिए जारी की असेसमेंट स्कीम, यह होगा पास होने का आधार
ICSE Board Exam 2020: ICSE 10वीं और ISC 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।
By Kiran K Waikar
Edited By: Kiran K Waikar
Publish Date: Fri, 03 Jul 2020 11:08:02 AM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Jul 2020 11:10:39 AM (IST)

ICSE Board Exam 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE के 10वीं और 12वीं के रद्द कर दिए गए पेपर्स के असेसमेंट के लिए स्कीम जारी कर दी है। काउंसिल ने ICSE 10वीं बोर्ड और ISE 12वीं बोर्ड की 1 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रस्तावित लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। काउंसिल ने 26 जून को सुप्रिम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया था कि वो इस सप्ताह असेसमेंट स्कीम जारी कर देगी।
CISCE ने इसी के चलते अपनी असेसमेंट स्कीम जारी कर दी। ICSE और ISC के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। काउंसिल ICSE और ISC के रिजल्ट घोषित करने की तारीख का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट पर करेगी।
स्टूडेंट्स को नंबर प्रदान करने के लिए अब इन तरीकों को इस्तेमाल किया जाएगा।
1. स्टूडेंट के बोर्ड एग्जाम के तीन सर्वश्रेष्ठ पेपरों का औसत निकालकर रद्द किए गए लंबित पेपरों में नंबर दिए जाएंगे।
2. 10वीं क्लास के जो लंबित पेपर रद्द किए गए हैं, उनके इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।
3. ICSE के 10वीं के लिए पर्सेंटेज सबजेक्ट इंटरनल असेसमेंट और ISC 12वीं के लिए पर्सेंटेज सबजेक्ट प्रोजेक्ट एवं प्रैक्टिकल को आधार माना जाएगा।
CISCE के अनुसार इंटरनल असेसमेंट को स्टूडेंट की प्रवीणता का पैमाना बनाया गया है जबकि जनरल एकेडेमिक एबिलिटी की परख के लिए सर्वश्रेष्ठ तीन पेपर्स के औसत नबरों के आकलन को आधार माना गया है। काउंसिल ने 2015 से 2019 तक के बोर्ड एग्जाम के डाटा का विश्लेषण किया और इसी के आधार पर इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स को पारदर्शी तरीके से नंबर दिए जाएंगे।