International Biology Olympiad: भारत ने इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड 2023 में चार स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इंडिया ने पहली बार इसमें भाग लिया था। ओलंपियाड का आयोजन 3 से 11 जुलाई तक संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में किया गया था। ओलंपियाड में कुल 29 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। भारत के अलावा सिंगापुर ने चार गोल्ड मेडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता में 76 देशों के 293 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
मेघ छाबड़ा (जालना, महाराष्ट्र)
ईशान पेडनेकर (कोटा, राजस्थान)
ध्रुव आडवाणी (बेंगलुरु, कर्नाटक)
रोहित पांडा (दुर्ग, छत्तीसगढ़)
इस ओलंपियाड में भारतीय टीम का साथ देने के लिए मदन एम. चतुर्वेदी (पूर्व वरिष्ठ प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी), डॉ. अनुपमा रोनाड (वैज्ञानिक अधिकारी, एचबीसीएसई-टीआईएफआर, मुंबई), डॉय वीवी बिनॉय, वैज्ञानिक पर्यवेक्षकर (एनआईएएस, बेंगलुरु) और डॉ. रामबहादुर सुबेदी, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (आईसीएमआर-एनआईआरआरएच, मुंबई) रहे।
For the first time, ALL 4 students representing Team🇮🇳 India won GOLD🥇 medals at the 34th International Biology Olympiad 2023, at Al Ain, UAE from 2-11 July.
293 students from 76 countries participated in the event.
Congratulations to the students and mentors!
Medalist… pic.twitter.com/ITGVd4O0N1
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) July 12, 2023