Karnataka 2nd PUC Result 2020 DECLARED: कर्नाटक में सेकंड प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम यानि 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.karresults.nic.in पर जारी किया गया है। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 61.80% बच्चे पास हुए हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली ज्यादा रहा है। पिछले साल 61.73% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इस बार की परीक्षा में 556267 स्टूडेंट्स नियमित तौर पर सम्मिलित हुए थे। इनमें से 384947 बच्चे पास हुए हैं। वहीं करीब 68866 बच्चों को डिस्टिंक्शन आया है। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार ग्रामीण क्षेत्र के रिजल्ट में थोड़ी गिरावट आई है। शहरी क्षेत्र के बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की तुलना थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड ने बताया कि इस बार शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 62.60% रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पासिंग परसेंटेज 58.99% रहा।
बता दें कि कर्नाटक सेकंड पीयूसी परीक्षा (12वीं कक्षा) में इस साल तकरीबन 6 लाख छात्रों ने भाग लिया है। ऐसे में इन लाखों बच्चों का रिजल्ट का इंतजार मंगलवार को समाप्त हो गया। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षामंत्री एस सुरेश कुमार ने कर्नाटक सेकंड पीयूसी (12 कक्षा) और SSCL (10वीं कक्षा) रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी करने की घोषणा की थी। इसके चलते कर्नाटक सेंकड पीयूसी परीक्षा रिजल्ट 9 जुलाई को घोषित होने की खबरें वायरल हुई थी। लेकिन शिक्षा मंत्री ने तुरंत इसका खंडन किया। बहरहाल अब कर्नाटक बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं ये माना जा रहा है कि कर्नाटक एसएसएलसी के परिणाम 20 जुलाई के आसपास जारी किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि सेकंड पीयूसी का एक पेपर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था। अंग्रेजी का पेपर 23 मार्च को होना था जो बाद में 18 जून को हुआ। इस वजह से रिजल्ट में देरी हुई है।
Karnataka 2nd PUC Result 2020 DECLARED: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट www.karresults.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर Karnataka 2nd PUC Result 2020 लिंक पर क्लिक करें
- नए पेज पर अपना नाम, रोल नंबर और अन्य विवरण लिखकर सबमिट करें
- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा
- परीक्षार्थी यहां अपना रिजल्ट देखने के साथ ही डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकेंगे
बता दें कि कर्नाटक बोर्ड इससे पहले फर्स्ट पीयूसी का रिजल्ट 4 मई को जारी कर चुका है। वहीं सेकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जाम रिजल्ट (Secondary School Leaving Certificate Exam result, SSLC) अगस्त के पहले हफ्ते में और second pre-university result (2nd PUC) जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी किया जाएगा।