Kerala SSLC Exam 2020: केरल में SSLC सहित अन्य सभी परीक्षाएं स्थगित
Kerala SSLC Exam 2020: राज्य सरकार ने SSLC, हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के साथ ही यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को भी टाल दिया है। ...और पढ़ें
By Rahul VavikarEdited By: Rahul Vavikar
Publish Date: Fri, 20 Mar 2020 04:10:16 PM (IST)Updated Date: Fri, 20 Mar 2020 04:10:35 PM (IST)

Kerala SSLC Exam 2020: कोरोना की मौजूदा स्थिति के बावजूद परीक्षाएं स्थगित नहीं करने को लेकर केरल सरकार की काफी आलोचना हो रही थी। ऐसे में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च 2020 तक स्कूल-कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने SSLC, हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के साथ ही यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को भी टाल दिया है। मुख्यमंत्री पी. विजयन की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद परीक्षाएं स्थगित करने का ये फैसला हुआ है।
गौरतलब है कि परीक्षाएं स्थगित नहीं करने को लेकर राज्य सरकार को राजनीतिक विराध का सामना करना पड़ा था। दरअसल सरकार ने यूनिवर्सिटी को अपने परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सरकार का काफी विरोध हुआ। एक तरफ जहां देशभर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित की जा रही है, वहीं केरल में परीक्षाएं जारी रखने पर काफी हंगामा हुआ। यहां बच्चों, विद्यार्थियों की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए सरकार ने परीक्षाएं यथावत रखने का फैसला किया गया था। पर अब सरकार सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
बता दें कि केरल एसएसएलसी परीक्षा 2020 की शुरुआत 10 मार्च 2020 से हुई और ये परीक्षाएं 26 मार्च 2020 तक चलेंगी। केरल एसएसएलसी परीक्षा 2020 को स्थगित किए जाने संबंधी नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर जारी कर दिया गया है। CBSE और ICSE बोर्ड ने पहले ही अपनी सभी परीक्षाएं और उससे जुड़े कामों को स्थगित कर दिया है। ऐसे में अब केरल बोर्ड ने भी अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। केरल बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में घोषित की गई है।
केरल एसएसएलसी परीक्षा 2020 के लिए कुल 422347 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें 201259 छात्रों ने अंग्रेजी मीडियम और 217184 छात्रों ने मलयालम मीडियम का विकल्प चुना। इसके अलावा 2377 छात्रों ने तमिल मीडियम और 1577 छात्रों ने कन्नड़ मीडियम को परीक्षा देना का विकल्प चुना।