RBI Assistant Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। भारतीय रिजर्व बैंक 450 असिस्टेंट पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस संबंध में बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2023 है। प्रारंभिक परीक्षा 21 से 23 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर 2023 को होगी।
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान आवश्यक है।
न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल। उम्मीदवार का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयनित उम्मीदवार का शुरुआत में बेसिक वेतन 20,700 रुपये होगा। इसमें वेतनमान के अनुसार वृद्धि होगी। इसके अलावा महंगाई, ट्रेवल आदि भत्ते भी मिलेंगे।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 450 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग- 50 रुपये
उम्मीदवारों को तीन परीक्षाएं देनी होंगी। इसमें प्रारंभिक, मुख्य और भाषा दक्षता परीक्षा शामिल हैं।