मैगजीन डेस्क, इंदौर। Independence Day Wishes quotes in Hindi: 15 अगस्त का दिन हर किसी के लिए उत्साह भरा होता है। हर तरफ देशभक्ति वाला माहौल दिखाई देती है। इस दिन को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। यही वह सुनहरा दिन है, जब देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी।
इसी दिन आजादी पाने के लिए हजारों वीरों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। ये दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। आजादी के इस त्योहार को हर कोई झंडा लहराकर, रंगोली बनाकर, राष्ट्रगान गाकर, मिठाइयां बांटकर मनाता है। ऐसे में इस दिन आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं।
1. ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
2. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
Happy Independence Day Wises
3. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day !
4. हमारे हर रिवाज की, भारत के सभ्य समाज की,
प्रतीक है आजादी, लोकतंत्र के पाक इंसाफ की।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
6. चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - Independence Day Wishes
7. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है
Happy Independence Day !
8. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
9. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
10. आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
जय हिन्द जय शहीद