Adenovirus Alert: कोलकत्ता में नए वायरस का अलर्ट, अब तक 22 लोग ICU में, जानें लक्षण
Adenovirus Alert एडिनोवायरस के कारण छोटे बच्चों को ज्यादा खतरा है। एडिनोवायरल वायरस का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 20 Feb 2023 03:21:39 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Feb 2023 03:21:39 PM (IST)

Adenovirus Alert। कोलकाता में एडिनोवायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बीते कुछ दिनों में ही यहां 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एडिनोवायरस काफी तेजी से पांव पसार रहा है और अभी तक यहां 115 लोग एडिनोवायरस की चपेट में आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडिनोवायरस संक्रमण के कारण कई लोगों को सांस लेने में परेशानी देखी गई है। एडिनोवायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
जानें क्या है एडिनोवायरस वायरस संक्रमण
US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक एडिनोवायरस एक ऐसा वायरस है, जिसके कारण मरीजों को सांस लेने में परेशानी, हल्की सर्दी या बुखार जैसी समस्या हो सकती है।
एडिनोवायरस के लक्षण
एडिनोवायरस से संक्रमित मरीजों को 3 दिनों से ज्यादा समय तक बुखार, खांसी और गले में खराश की समस्या, नाक बहना, दस्त, मतली और उल्टी होना, शरीर में दर्द रहना, तेजी से सांस चलने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
ऐसे लोगों को ज्यादा खतरा
एडिनोवायरस के कारण छोटे बच्चों को ज्यादा खतरा है। विशेषकर ऐसे बच्चे, जो समय से पहले पैदा हुए हैं या जन्मजात हृदय रोग, पुरानी सांस की बीमारी या गुर्दे की बीमारी, कुपोषण से ग्रसित हैं।
एडिनोवायरस का इलाज
एडिनोवायरल वायरस का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं है। बुखार कम होने पर पेरासिटामोल ले सकते हैं। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। शरीर में गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, ताकि समय पर इलाज हो सके।