Dark Underarms: काले पड़ गए हैं अंडरआर्म्स तो जरूर आजमाएं ये घरेलू उपाय
Dark Underarms Home Remedies अंडरआर्म्स की डार्कनेस को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा काफी कारगर घरेलू औषधि है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 13 Apr 2023 09:22:09 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Apr 2023 09:29:16 AM (IST)

Dark Underarms Home Remedies। गर्मी के मौसम में हर किसी का पसीने से हाल बेहाल हो जाता है और अत्यधिक पसीने के कारण कई लोगों को अंडरआर्म्स में कालेपन की समस्या भी हो जाती है। Underarms से अत्यधिक पसीना आने के कारण उस स्थान की स्किन में अत्यधिक सांवलापन या कालापन आ जाता है। विशेषकर ऐसी महिलाओं को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जो वेस्टर्न ड्रेस या फिर स्लीवलेस कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। Underarms में ज्यादा कालेपन के कारण कई महिलाओं को शर्मिंदगी के कारण पूरी बांह वाले कपड़े पहनने पड़ते हैं। ऐसे में बगल की त्वचा में कालापन दूर करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं।
बेकिंग सोडा और हल्दी
अंडरआर्म्स की डार्कनेस को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा काफी कारगर घरेलू औषधि है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा गुलाब जल को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस पेस्ट को Underarms में काले स्थान पर तब तक लगाकर रखें, जब तक यह सूख न जाएं। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में Underarms से कालापन दूर हो जाएगा।
आलू और खीरा का पुराना नुस्खा
अंडरआर्म्स की कालिख दूर करने के लिए आलू और खीरा का उपयोग सदियों पुराना है। खीरा और आलू के रस को एक कटोरी में निकालकर उसका मिश्रण तैयार कर लें और इसे रूई के गोलों से Underarms में लगाकर 20 मिनट तक लगाकर रखें। बगल का कालापन जल्द दूर हो जाएगा।
घरेलू औषधि बेसन
बेसन का इस्तेमाल सिर्फ पकवान बनाने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि इससे त्वचा में निखार लाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। अंडरआर्म्स का कालेपन के अलावा स्किन सनबर्न के कारण होने वाली टैनिंग की समस्या को भी बेसन के जरिए दूर किया जा सकता है। 1 कटोरी में बेसन, नींबू का रस और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और काले हिस्से पर इसे 15 मिनट तक लगाकर रखें। कुछ ही दिनों में Underarms का कालापन दूर हो जाएगा और टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर
स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।