हेल्थ डेस्क, इंदौर। कच्चा प्याज खाना बहुत ही लाभकारी होता है, लेकिन कई लोग इसको बदबू आने की वजह से नहीं खाते हैं। इसको पकाकर ही खाना पसंद करते हैं। कच्चा प्याज शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है, जिससे डायबिटीज से पीड़ित लोगों को काफी फायदा मिलता है। इस आर्टिकल में प्याज को खाने के लाभ जानेंगे...
प्याज को रोज खाने से कुछ प्रकार के कैंसर से बचाव होता है। एक स्टडी में सामने आया है कि प्याज में कैंसर विरोधी गुण होते हैं, इसलिए इसको खाना फायदेमंद होता है।
कच्चा प्याज खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है, क्यों कि इसमें फाइबर के गुण होते हैं। यह आपकी आंत को स्वस्थ रखता है।
कच्चे प्याज को खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, क्यों कि इसमें विटामिन सी की मात्रा बहुत होती है। यह आपके शरीर को रोगों से बचाती है।
गठिया की समस्या में हड्डियों में दर्द होने लगता है। ऐसे में चलने-फिरने में परेशानी रहने लगती है। आपको इस रोग से बचना है, तो कच्चा प्याज खाना चाहिए। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं, जो इसमें राहत देते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'