नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। एक कहावत है कि एक सेब खाओ और बीमारियां दूर भगाओ। टमाटर खाओ, उसके जैसे ही लाल हो जाओ। यानि सेहत मंद हो जाओ। अब एक रिसर्च में सामने आया है कि टमाटर में टाइफाइड बुखार को खत्म करने के भी गुण होते हैं।
टमाटर में मौजूद अद्भुत गुण टाइफाइड के हानिकारक बैक्टीरिया साल्मोना टाइफी को खत्म कर देता है। यानी टमाटर खाओ टाइफाइड दूर भगाओ। वैज्ञानिक भी इस बात को मानते हैं कि टमाटर में कमाल के एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जिसकी वजह से वो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद समझा जाता है।
इसके साथ ही टमाटर का रस पाचन तंत्र और यूरिनरी ट्रैक्ट को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक बैक्टीरिया से भी लड़ने की क्षमता है।
अमेरिकन सोसायटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के शोध में टमाटर के हैरतअंगेज गुणों का उजागर हुआ है। इसमें ‘साल्मोनेला टाइफी' एक खतरनाक बैक्टीरिया है, जो विशेष रूप से इंसानों को प्रभावित करता है और उनमें टाइफाइड बुखार का कारण बनता है।
इस बैक्टीरिया को खत्म करने की क्षमता टमाटर के रस में है। टमाटर के रस में रोगाणुरोधी पेप्टाइड्स बहुत छोटे प्रोटीन हैं, जो जीवाणु की झिल्ली को खराब कर देते हैं।
यह झिल्ली रोगाणुओं को घेरने वाली एक सुरक्षात्मक परत होती है। झिल्ली खराब होने पर ये रोगाणु मर जाते हैं। यह शोध माइक्रोबायोलॉजी स्पेक्ट्रम नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ हैं।
टमाटर बेहद आसानी से उपलब्ध होने वाली सब्जियों में से एक है। जो सस्ता होने के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणुरोधी गुणों से भरपूर होता है। हालांकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुणों के विपरीत, इसकी रोगाणुरोधी क्षमताओं का अब तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। यही वजह है कि वैज्ञानिक इसके इन गुणों को ज्यादा से ज्यादा समझने की कोशिश कर रहे हैं।
यहां भी क्लिक करें - टमाटर के दाम सुर्ख, प्याज निकाल रही आंसू, आलू में भी तेजी