हेल्थ डेस्क, इंदौर। सर्दी की विदाई हो चुकी है। मार्च के महीने में वातावरण में लोग गर्मी महसूस कर रहे हैं। बदलते हुए मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम आदि बीमारियां होने का खतरा होता है। इस दौरान कफ की भी समस्या होने लगती है, जो बढ़कर सीने को भी जकड़ लेती है। इसका उपाय करना बहुत जरूरी है, जिससे यह खतरनाक स्तर तक न पहुंचे।
सर्दी-खांसी, जुकाम होने पर काम भी प्रभावित हो जाता है। इस सीजन में इन बीमारियों से अपने आपको बचा पाएं, इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ उपाय लेकर आए हैं।
इस सीजन में आपको अगर सर्दी-खांसी, जुकाम या खराश की समस्या हो गई है, तो अदरक का काढ़ा आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। आप अदरक, गुड़, तलसी और काली मिर्च का इस्तेमाल कर काढ़ा बना सकते हैं। यह आपको कफ में तो आराम देगा ही, साथ में खराश को भी दूर करेगा।
ओट्स को सुबह-सुबह नास्ते में खा सकते हैं। यह आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा।ऐसा होने पर आपका शरीर सर्दी-खांसी, जुकाम से बेहतर तरीके से लड़ता है।
गर्म मसालों से बनने वाले भोजन आप सर्दी-खांसी, जुकाम से बचने के लिए खा सकते हैं। मीट, चिकन, मटन या चिकन सूप इसको डाइट में शामिल कर सकते हैं।
सर्दी-जुकाम व खराश में गर्म चाय आपको बहुत फायदा पहुंचाती है। दरअसल, इसको पीने से बलगम पतला हो जाता है। आपकी बंद नाक भी खुल जाती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'