Glowing Skin: गर्मियों के मौसम में अक्सर त्वचा की टैनिंग और डलनेस की समस्या होती है। इसकी वजह डिहाइड्रेशन होता है क्योंकि गर्मियों में पर्याप्त पानी न पीने की वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है। जिसका कारण स्किन डिहाइड्रेशन बन जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए शहद फेस स्क्रब बनाने के विधि लेकर आए हैं। शहद स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इसके साथ ही शहद स्किन को नरिश बनाए रखने में भी मददगार साबित होता है। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है। शहद में ऐसे कई गुण होते हैं, जो त्वचा की गंदगी को साफ करते हैं और इसे चमकदार बनाते हैं।
शहद 1 चम्मच
बेसन 2 चम्मच
चीनी
पानी
हनी फेस स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
इसके बाद एक चम्मच शहद, 2 चम्मच बेसन, चीनी और पानी डालें।
इसके बाद आप सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
इस तरह आपका हनी फेस स्क्रब बनकर तैयार हो जाएगा।
हनी फेस स्क्रब को लगाने से पहले आप चेहरे को अच्छे से धो कर साफ कर लें।
इसके बाद आप तैयार स्क्रब को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
इसके बाद आप चेहरे को हल्के हाथों से थोड़े देर तक मसाज करें।
इसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।
- स्किन को अच्छी तरह से साफ करने और गंदगी आदि को दूर करने के लिए शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
- स्किन पर गंदगी इकठ्ठा होने और एक्स्ट्रा ऑयल होने के कारण आपको एक्ने और मुहांसों की समस्या बनी रहती है। एक्ने और मुहांसे से छुटकारा पाने के लिए शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
- स्किन का रूखापन दूर करने के लिए बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।