Glucometer :डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना या घटना काफी मायने रखता है, कई डायबिटीज के मरीजों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में ग्लूकोमीटर नामक डिवाइस ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद करती है। इस मशीन के जरिए डायबिटीज की घर बैठे जांच की जा सकती है।
ग्लूकोमीटर एक पोर्टेबल डिवाइस है, जो कि आसानी से मार्केट में उपलब्ध है,, खास बात यह है कि इसे खरीदने के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इसे स्मार्ट वाच या लैपटाप से भी जोड़कर शुगर लेवल का रिकॉर्ड मेंटेन किया जा सकता है।
ग्लूकोमीटर खरीदते वक्त कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए। जरा सी भी चूक होने पर ब्लड शुकर का रिकार्ड चेक करने में परेशानी हो सकती है।
ग्लूकोमीटर खरीदने से पहले आप डाक्टर से बात जरूर करें। इससे आपको इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि आपको ग्लूकोमीटर में किन चीजों की जरूरत है।
ग्लूकोमीटर खरीदते वक्त इसकी डिस्पले की जांच करना चाहिए और इस पर आ रही डिटेल्स भी देखना चाहिए। डिस्प्ले पर डिटेल्स इस तरह की होना चाहिए आप उसे आसानी से समझ सके।
यह जान लेना जरूरी है कि इसकी रीडिंग कितनी सटीक है। नए तकनीकी ग्लूकोमीटर रीडिंग को प्लाज्मा में कनवर्ट कर देते हैं। साथ ही ग्लूकोमीटर की रेटिंग भी देखनी चाहिए।
आप जिस माडल का ग्लूकोमीटर खरीद रहे हैं, उसकी स्ट्रिप्स की उपलब्धता कितनी है, इसकी भी जांच करें। आप वही ग्लूकोमीटर खरीदें जिसकी स्ट्रिप्स आसानी से बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें उपयोग होने वाली बैटरी की गुणवत्ता भी जरूर परखें।
कई ग्लूकोमीटर जल्दी खराब हो जाते हैं, ऐसे में इस बात पर भी गौर किया जाना चाहिए कि ग्लूकोमीटर के सर्विस सेंटर बाजार में उपलब्ध है या नहीं और ग्लूकोमीटर की गारंटी कब तक की है। ऐसे ग्लूकोमीटर ही खरीदे जाना चाहिए कि इसकी गारंटी हो और इसके सर्विस सेंटर शहर में मौजूद हो।