Haemophilia: शादी के पहले कपल जरूर कराएं APTT टेस्ट, इस गंभीर बीमारी का चलेगा पता
शादी से पहले कपल को APTT टेस्ट करवाना चाहिए। ताकि उन्हें हीमोफीलिया नाम गंभीर बीमारी का पता चल सके।
By Bharat Mandhanya
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Wed, 17 Apr 2024 08:43:47 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Apr 2024 08:43:47 AM (IST)
APTT टेस्ट से हीमोफीलिया बीमारी का चलता है पताHighLights
- हीमोफीलिया के कारण हल्की चोट लगने पर निकलता है ब्लड
- नाक से भी निकलता है ब्लड
- कई गुना बढ़ जाता है जान का खतरा
Haemophilia नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। हीमोफीलिया गंभीर बीमारी है। यह अनुवांशिक होती है। इसकी वजह से शरीर में हल्की चोट लगने पर भी ब्लड निकलने लगता है, जो काफी देर में रुकता है। नाक से कभी भी ब्लड आ जाता है।
दरअसल इस बीमारी में शरीर में रक्त जमाने वाले फैक्टर नहीं होते या फिर कम होते हैं। हेमेटोलॉजिस्ट अशोक राजोरिया ने बताया कि सीरियस ग्रेड हीमोफीलिया का बचपन से पता चल जाता है, जबकि माडरेट का कुछ समय बाद। इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका यही है कि शादी के पहले या बेबी प्लान करने के पहले पति एवं पत्नी बेसिक जांच ‘एपीटीटी’ करा लें। या फिर परिवार की हिस्ट्री देख लें कि उनके यहां कोई ब्लीडिंग केस तो नहीं है।
छह से 10 मिनट लगते हैं ब्लड रुकने में
किसी व्यक्ति या बच्चे को जब चोट लगती है, तो ब्लड का बहना दो से तीन मिनट में बंद हो जाता है। वहीं हीमोफीलिया मरीजों को छह से 10 मिनट तक लगते हैं और हो सकता है ब्लड रुके ही न। इससे जान जाने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए।