Hand Care Tips: हाथों की त्वचा बेहद मुलायम होती है। उनपर कैमिकल्स का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हालांकि डिटर्जेंट पाउडर और साबुन के इस्तेमाल से हाथों की स्किन में रूखापन और फटने लगते हैं। केमिकल्स से त्वचा में खुजली, रैशेज और दाने की परेशानी हो सकती है। फटे हाथों का इलाज करने के लिए आप कुछ घरेलू उपचार को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
गुनगुना पानी
हाथों की स्किन फट गई है, तो ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें। आपको गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। ठंडे पानी से हाथ ड्राई हो सकते है। साथ ही हाथों में लोशन लगाएं।
रात में क्रीम लगाएं
रूखे हाथों को ठीक करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। लोशन लगाने से आप फटे हाथों को मुलायम बना सकते हैं। कपड़े धोने के साबुन के हाथों की त्वचा ड्राई हो जाती है।
शहद और एलोवेरा जेल
अगर आपके हाथ फट गए हैं, तो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद को हाथों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से हाथों को साफ करें। आप चाहे तो एलोवेरा जेल से रूखे हाथों का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए हाथों में एलोवेरा जेल लगा लें और मालिश करें।
दूध का इस्तेमाल
दूध से फटे और रूखे हाथों को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए अपने हाथों को दूध में डुबोकर रखें। इससे हाथों की खुजली और ड्राइनेस से छुटकारा मिलेगा।
डिस्क्लेमर
'यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'