
यदि आप विटामिन बी6 की डोज लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी खबर है। असल में, विटामिन बी6 की डोज आपको कई प्रकार के गंभीर रोगों एवं उनके साइड इफेक्ट से बचाती है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है कि विटामिन बी6 की हाई डोज लेने वालों को डिप्रेशन से जूझने में बहुत मदद मिलती है। विज्ञानियों ने एक हालिया अध्ययन में दावा किया है कि विटामिन बी6 की हाई डोज के इस्तेमाल से तनाव व अवसाद को कम किया जा सकता है। यह शोध निष्कर्ष ह्यूमन साइकोफार्माकोलाजी क्लीनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। ब्रिटेन स्थित यूनिवर्सिटी आफ रीडिंग के विज्ञानियों ने नवयुवाओं पर विटामिन बी6 की हाई डोज के प्रभाव का आकलन किया। उन्होंने पाया कि महीनेभर तक विटामिन बी6 की हाई डोज का रोजाना इस्तेमाल करने वाले युवाओं को तनाव व अवसाद से राहत मिली। हालांकि विज्ञानियों का कहना है कि किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना चिकित्सकीय परामर्श नहीं करना चाहिए।
क्या काम करता है विटामिन बी6
हालिया अध्ययनों ने मूड संबंधी विकारों व कुछ अन्य न्यूरोसाइकियाट्रिक स्थितियों को इसे असंतुलित करने के लिए जिम्मेदार माना है। इसके कारण अक्सर मस्तिष्क का आवेग बढ़ जाता है। विटामिन बी6 शरीर को विशेष रासायनिक मैसेंजर गामा-एमिनोब्यूट्रिक एसिड (जीएबीए) के उत्पादन में मदद करता है, जो मस्तिष्क के आवेग को कम करता है। हमारा अध्ययन इसी प्रभाव से संबंधित है। मस्तिष्क की कार्यप्रणाली आसपास की सूचना रखने वाले उत्तेजक न्यूरान व गतिरोध के नाजुक संतुलन पर निर्भर करती है।
मूड संबंधी विकार होते हैं दूर
विज्ञानियों ने कहा कि यह अध्ययन मानसिक क्रियाकलापों को बेहतर तथा मूड संबंधी विकारों को दूर करने के लिए विटामिन बी6 की खुराक के इस्तेमाल की संस्तुति करता है तथा इस संबंध में प्रमाण उपलब्ध करता है। यूनिवर्सिटी आफ रीडिंग स्थित स्कूल आफ साइकोलाजी एंड क्लीनिकल लैंग्वेज साइंसेज से जुड़े अध्ययन के प्रमुख लेखक डा. डेविड फील्ड के अनुसार अध्ययन में 300 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल रहे।