नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: ‘मुझे खून की कमी (एनीमिया), रक्तचाप के अलावा थायराइड की समस्या है। लंबे समय से इलाज भी चल रहा है। इसी बीच मैं अब गर्भवती हूं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए।’
इस तरह के कई सवाल महिलाओं के थे, जिनका जवाब माधवगंज प्रसूति गृह में पदस्थ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना गुप्ता ने दिया। वे बुधवार को नईदुनिया के हेलो डाक्टर कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
उन्होंने बताया कि प्रसव या मेनोपॉज के बाद पोषण और व्यायाम की कमी या अन्य कारणों से शरीर के अलग-अलग भागों में गांठ बन जाती हैं, संक्रमण हो जाता है। इन दो कारणों से कैंसर भी हो सकता है। अगर किसी को इस तरह की परेशानी होती है और हार्मोन का असुंतलन महसूस होता है तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उचित परामर्श लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कॉलर्स के सवालों के जवाब भी दिए।
सवाल: जोड़ों व तलवों में दर्द रहता है?
जवाब: वजन ज्यादा है तो जांच कराएं।
सवाल: जोड़ों व तलवों में दर्द बना रहता है, थकान भी रहती है? -नीलम सिंह, शिवपुरी
जवाब: मौसम में बदलाव के चलते जोड़ों का दर्द हो सकता है, लेकिन तलवे का दर्द डायबिटीज के कारण हो सकता है। यदि आपका वजन ज्यादा है तो थायराइड व शुगर की जांच कराएं। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाएं। l
सवाल: आइवीएफ प्रक्रिया के बारे में मुझे जानना है? -राकेश, ग्वालियर
जवाब: आइवीएफ यानी टेस्ट ट्यूब बेबी, इस प्रक्रिया में शुक्राणु और अंडों की मदद से फर्टिलाइजेशन किया जाता है। यदि महिला में अंडे नहीं बन रहे हों या पुरुष में शुक्राणु नहीं बन रहे हों। तब इस प्रक्रिया की मदद से बच्चे को जन्म दिया जाता है।
सवाल: मेरी उम्र 45 वर्ष है, माहवारी की समस्या बनी रहती है? -रागिनी चौहान, हजीरा
जवाब: हार्मोंस के असंतुलन के कारण इस तरह की समस्याएं जन्म लेती हैं। अनियमित माहवारी भी इसकी एक वजह है। खानपान का ध्यान रखें तथा व्यायाम करें। अल्ट्रासाउंड जांच कराएं और विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें।
सवाल: मेरी उम्र 40 वर्ष है, पेट में दर्द बना रहता है? -सरिता तिवारी, डबरा
जवाब: पेट दर्द के कई कारण हो सकते हैं। शरीर में पानी की कमी न होने दें। अगर लगातार दर्द बना हुआ है तो आपको सोनोग्राफी जांच करानी चाहिए। इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाकर उपचार शुरू करें।
सवाल: अनियमित माहवारी से परेशान हूं। -रेखा बाथम, ग्वालियर
जवाब: बढ़ती उम्र के कारण इस तरह की समस्या आती है। विटामिन डी व कैल्शियम का सेवन करें। घुटने, पैर व मसल्स की मजबूती के लिए व्यायाम करने के साथ वजन को नियंत्रित रखें।
सवाल: मेरी कमर व पैरों में दर्द रहता है? -गीता शर्मा, करैरा
जवाब: अगर आप गर्भवती नहीं हैं, तो इस समस्या के लिए आपको हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर आप चिकित्सक से सलाह ले सकती हैं। चिकित्सक की सलाह के बिना कोई भी दवा का उपयोग न करें।
सवाल: शादी को चार से पांच साल हो गए, अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ? -संगीता, भिंड
जवाब: आपको चिंता नहीं करना चाहिए, आपको टेस्ट कराने होंगे। कुछ हार्मोन के टेस्ट होंगे, जिसके बाद इंजेक्शन लगाकर अंडे बनने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। टेस्ट के आधार पर पूरा इलाज संभव हो सकेगा।