रायपुर। Hello Doctor Program दैनिक जीवन में अपने सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए जितना जरूरी सही-खान और दिनचर्या है, उतना ही जरुरी है समय पर डाक्टर से सलाह लेना। डाक्टरी सलाह लेने में देरी हमारे स्वास्थ्य को न केवल बिगाड़ सकती है, बल्कि हमारे मौत को बुलावा दे सकती है। इस समय अधिकांश लोगों में लंबे समय से सिर दर्द की शिकायतें आती है, जिसे माइग्रेन भी कह सकते हैं। इसके अलावा पार्किंसंस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस (दिमाग और रीढ़ की समस्या), हाथ-पैर का कापना, चेहरा फड़फड़ाना, मिर्गी, पैरालिसिस या लकवा समेत नसों से जुड़ी कई तरह की शिकायतें सामने आती है। समय पर इलाज ना मिलने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
हेलो डाक्टर कार्यक्रम में न्यूरोलाजी से जुड़ी बीमारियों के बारे पूछें सवाल
ऐसे में न्यूरोलाजी से जुड़ी बीमारियों को लेकर पांच अप्रैल 2023, बुधवार को हेलो डाक्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें अतिथि के तौर पर डीकेएस सुपरस्पेशिलयलिटी अस्पताल रायपुर में न्यूरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक डा. अभिजीत कोहाट मौजूद रहेंगे। सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक कार्यालयीन फोन नंबर 0771-3500186 पर काल कर निश्शुल्क चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। वहीं चिकित्सक डीकेएस अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान करेंगे।
कार्यक्रम का समय
कार्यक्रम : हेलो डाक्टर
अतिथि : डा. अभिजीत कोहाट, न्यूरोलाजिस्ट
संस्थान : डीकेएस सुपरस्पेशिलयलिटी अस्पताल रायपुर
तिथि : पांच अप्रैल 2023, बुधवार
समय : सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक
संपर्क : 0771-3500186