Hyperhidrosis Signs: हद से ज्यादा पसीना आ रहा है तो हो जाएं अलर्ट, इन बीमारियों का होता है खतरा
Hyperhidrosis होने पर मरीज को बाजुओं, हथेलियों, पैरों के तलवों या चेहरे पर अत्यधिक पसीना आना आता हैं।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 27 May 2023 12:41:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 27 May 2023 01:16:18 PM (IST)

Hyperhidrosis Signs । गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है लेकिन यदि हर मौसम में आपको पसीना आता है तो यह कुछ गंभीर बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है। हाइपरहाइड्रोसिस को अतिस्वेदलता भी कहा जाता है। इस अवस्था में मरीज को अत्यधिक पसीना आता है। Hyperhidrosis के लिए फिलहाल इलाज भी उपलब्ध है और इसमें मरीज को दवा, सर्जरी या जीवनशैली में बदलाव के जरिए राहत दी जाती है।
हाइपरहाइड्रोसिस के प्रमुख लक्षण
Hyperhidrosis होने पर मरीज को बाजुओं, हथेलियों, पैरों के तलवों या चेहरे पर अत्यधिक पसीना आना आता हैं। इसके अलावा त्वचा में जलन पैदा होती है। कुछ मरीजों को हाथ मिलाना, टाइप करना या कंप्यूटर का उपयोग करने के दौरान भी पसीना आ जाता है।
Hyperhidrosis का ये है कारण
हाइपरहाइड्रोसिस होने का मुख्य कारण चिंता, तनाव, थायरॉयड समस्याएं या कुछ दवाओं के सेवन के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा पार्किंसंस रोग और मधुमेह होने पर भी Hyperhidrosis की समस्या हो सकती है। हाइपरहाइड्रोसिस के कारण मरीज के शरीर में पसीने की ग्रंथियां ओवर एक्टिव हो जाती है। Hyperhidrosis के कारण लोग डिहाइड्रेशन से लेकर लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्या के शिकार हो जाते हैं।
जानें क्या है Hyperhidrosis का इलाज
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ सावधानियां और लाइफस्टाइल में बदलाव के जरिए Hyperhidrosis की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। वजन कंट्रोल करने से लेकर कैफीन का कम से कम सेवन करना चाहिए। एल्यूमीनियम बेस्ड लोशन का इस्तेमाल बंद कर दें। साथ ही संतुलित आहार लेना चाहिए। ज्यादा वसायुक्त भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
डिस्क्लेमर
स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।