लापरवाही से बात बिगड़े इससे पहले ही उपचार लेना शुरू कर दें। सबसे पहले मधुमेह की जांच कराना चाहिए। चिकित्सक से मिलकर परामर्श अवश्य करें। कई बार यह अन्य गंभीर रोग का भी संकेत करता है। मौसमी, मच्छरजनित रोगों से बचें।
उत्तर : यदि बुखार लगातार आ रहा है, तो रक्त परीक्षण कराए। वर्षाकाल में मलेरिया, डेंगू की आशंका रहती है। पैर में दर्द और तलवे में जलन की समस्या लंबे समय है तो रक्त परीक्षण कराएं। यह मधुमेह का लक्षण हाे सकता है।
जबलपुर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. मनीष कुमार मिश्रा।
उत्तर : कई बार पेट साफ नहीं होने पर भी छाले की समस्या होती है। संक्रमण के कारण भी ऐसा हो सकता है। चिकित्सक के पास जाएं। उचित परीक्षण और परामर्श प्राप्त करें।
उत्तर : वायरल संक्रमण के बाद सात दिन तक कमजोरी रहती है। भूख कम लगती है। कई बार स्वाद नहीं आता है। लेकिन खाना छोड़े नहीं। संतुलित मात्रा में पौष्टिक भोजन लेते रहे। स्वाद के लिए पुराना नींबू का थोड़ा सा आचार खा सकते है। इससे कमजोरी शीघ्र दूर होगी।
उत्तर : इस आयु में आमतौर पर प्रोस्टेड बढ़ जाता है। इसके कारण बार-बार पेशाब लगने लगती है। शरीर में कोई असमान्य क्रिया के पीछे संक्रमण होता है। सोनोग्राफी कराएं। आवश्यकता होने पर सर्जन से मिलकर उचित परामर्श प्राप्त करें।
उत्तर : बच्चों के शरीर के विकास क्रम में कई चीजें होती है। उसके ऊपर किसी प्रकार का मानसिक दबाव तो नहीं है। इस मामले में कुछ भी बच्ची के पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कहा जा सकता है। आप बच्ची को अस्पताल लेकर आएं।
उत्तर : एलर्जी के कारण ऐसा होता है। अधिक समय तक गीले ना रहें। गीले कपड़े ना पहनें। बाल भी गीले ना रखें। इससे समस्या और बढ़ सकती है। पेट में जलन की समस्या के लिए अस्पताल आइए। जांच के बाद जरुरत होने पर एक टेबलेट और एक पाउडर दिया जाएगा, उसके सेवन से समस्या दूर हो जाएगी।
फोटो: अभी वायरल बुखार फैल रहा है। चिकित्सक से मिलकर उचित दवा लें। भीड़ में जाने से बचें। मास्क पहनें। वायरल बुखार ठीक होने के बाद भी कुछ दिन तक कई बार खांसी रहती है। चिकित्सक से परामर्श लेकर सिरप लें।
उत्तर : वायरल बुखार होने पर ज्यादातर टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आती है। घबराएं नहीं। बुखार की उचित दवा दें। बच्चा बीमार है तो स्कूल ना भेजें। उसके आइसोलेशन में रखें।
उत्तर : आपको मधुमेह हो सकता है। रक्त परीक्षण कराएं। मधुमेह पीड़ित वायरल संक्रमण के संपर्क में अपेक्षाकृत जल्दी आते हैं, इसलिए भीड़ में जाने से बचें।