यदि आपको रात में पसीना आता है या हाट फ्लैशेज की समस्या होती है तो रात में सूती और ढ़ीले कपड़े ही पहनें। दिन में कई बार भोजन करें। भोजन में अनाज, फलियां, दालें, सब्जी, फल, नट, बीज, दूध और दूध से बने पदार्थ का समावेश करें। भोजन संयम के साथ करें और मन लगाकर खाएं। कोशिश करें कि स्थानीय और
मौसमी आहार लें। चावल, गेहूं, मक्का, बाजरा, रागी, ज्वार, बाजरा, ओट्स, जौ यह सभी का सेवन किया जा सकता है। सत्तू, बेसन, चना, छोले, अंकुरित अनाज, लोबिया, राजमा, ढ़ोकला या ऐसा भोजन जिसमें किसी भी प्रकार से दाल का समावेश हो वह जरूर करें। इससे प्रोटीन की प्राप्ति होगी।
यदि आप शाकाहारी हैं तो प्रतिदिन 1-2 कटोरी दाल, फलियों का सेवन जरूर करें। अपनी थाली में कई रंगों वाली सब्जी रखें। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होगी। खट्टे फल, हरी पत्तेदार सब्जी, दूध और दूध से बने पदार्थ भी खाएं।